इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) से बैन किए गए संत अमोघ लीला दास एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं और उनके शरीर के प्रकार को लेकर गलत तरीके से बात कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने पर लोगों में गुस्सा पैदा गया है। उन्होंने वीडियो में जिम जाने की बजाय घरेलू कामों को करने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि महिलाओं के लिए यही उनके आदर्श हैं। गौरतलब है, थोड़े दिन पहले उन्होंने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बारे में भी टिप्पणी की थी। दास ने स्वामी विवेकानंद की मछली सेवन के लिए आलोचना करते हुए कहा था कि एक सदाचारी व्यक्ति कभी भी किसी प्राणी को हानि नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने रामकृष्ण की शिक्षा “जतो मत ततो पथ” (जितनी राय, उतने रास्ते) पर भी व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा था कि हर रास्ता एक ही मंजिल तक नहीं जाता। विवाद बढ़ने पर इस्कॉन ने उन पर एक महीने के लिए बैन लगा दिया। लीला दास पर बैन लगाने की घटना को तीन दिन भी नहीं हुआ है। ऐसे में एक और नया बवाल खड़ा हो गया। उनका लोगों ने एक कथित वीडियो देखा, जिसमें वह महिलाओं का मजाक उड़ा रहे थे। इतना ही नहीं वो किसी बिना शर्म के महिलाओं के शरीर पर भी टिप्पणी कर रहे थे। वायरल वीडियो में अमोघ लीला दास को यह कहते सुना जा सकता है कि मैं लैपटॉप वाली लड़की हूं और बैठे-बैठे फिर थुंबा, बस का टायर एक दिन ट्रक का टायर। अरे बहन, अगर तू घर पर पौछा मारती ना, कभी कमरे का कमरा निकलता ही नहीं। दास आगे कहते हैं कि वो फिर ट्रेडमिल पर दौड़ती हैं, ऐसे दौड़ने का क्या फायदा, वहीं के वहीं रहीं। घर ही नंबर वन जिम होता है लड़कियों के लिए। उन्होंने कहा कि घर की चक्की चलाएगी ना तो वैसे ही डोले बन जाएंगे।
इस्कॉन से बैन संत अमोघ दास का एक और कथित वीडियो वायरल, जिम जाने वाली लड़कियों को लेकर कहते दिखे ये बात
84