भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में एक दूसरे को गले लगाते हुए दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। रोहित ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- मेरे लंबे समय से खोए हुए दोस्त से काफी समय के बाद मिला। युवराज सिंह ने भी तस्वीर पर जवाब दिया और लिखा- माई ब्रोथमैन। इसके बाद भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस तस्वीर का मजाक भी उड़ाया और ट्रोल किया। भज्जी ने रोहित और युवराज दोनों के साथ टीम इंडिया में लंबा समय बिताया है। हरभजन ने कमेंट में युवी का मजाक उड़ाया और लिखा- युवराज सिंह ‘गैस किंग’। यानी भज्जी ने युवी के मोटापे का मजाक बनाया। रोहित की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस फोटो को साढ़े आठ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। वहीं, भज्जी के कमेंट पर कई यूजर्स ने हंसते हुए इमोजी बनाए तो कुछ ने मजाकिया कमेंट भी किए। युवराज सिंह ने खुद 2016 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह गैस की समस्या से परेशान हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में भारत को जीत दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ब्रेक पर हैं। रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित अब सीधे विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कमान संभालते नजर आएंगे। उनके अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 दोनों सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं, युवराज सिंह ने हाल ही में वनडे में ऋषभ पंत से खास बातचीत की थी। दरअसल, पंत का फॉर्म वनडे में बेकार रहा था। इसके बाद युवराज ने पंत को बैटिंग के कुछ टिप्स दिए थे। यह टिप्स पंत के खूब काम आए और पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद शतक जड़ा था। इस पर युवी ने पंत को सोशल मीडिया पर टैग कर एक पोस्ट भी किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत काम आई !! अच्छा खेला ऋषभ पंत। इसी तरह आगे भी खेलते रहें। इस पर पंत ने जवाब देते हुए लिखा था- सच में टिप्स ने काम किया।
इस खास दोस्त से लंबे समय बाद मिले रोहित शर्मा, भज्जी ने युवराज को ‘गैस किंग’ कहकर उड़ाया मजाक
451