#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

इस बार श्रीलंका में चुनी जाएगी मिसेज इंडिया, मलाइका अरोड़ा, डिनो मोरिया बने जज

127
मिसेज इंडिया इंक विवाहित महिलाओं के लिए एक ऐसा मंच है, जहां से वह अपनी प्रतिभा और क्षमता  दिखा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती हैं। इस बार ‘मिसेज इंडिया इंक 4’ का आयोजन श्रीलंका में होने जा रहा है। जहां पर भारत के विभिन्न हिस्सों और दुनिया भर से 75 प्रतिभागी भाग ले रही हैं। निष्पक्ष चयन सुनिश्चित करने के लिए  विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों को जज के पैनल में  शामिल किया गया है। जिसमें  मलाइका अरोड़ा, डिनो मोरिया, एस. श्रीसंत, चिराग बम्बोट और भावना राव शामिल हैं। ‘मिसेज इंडिया इंक सीजन चार’ का बहुप्रतीक्षित अंतिम सप्ताह 13 जुलाई से 19 जुलाई तक होने वाला है, जिसमें रोमांचक घटनाओं और अनुभवों से भरा एक मनोरम शेड्यूल पेश किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जहां प्रतियोगियों को अनुग्रह और लालित्य के शानदार प्रदर्शन के साथ दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। समारोह के बाद प्रतियोगियों के कौशल को निखारने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कठोर प्रशिक्षण सत्रों, कार्यशालाओं और रिहर्सल की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। पूरे सप्ताह प्रतियोगियों को श्रीलंका की सुरम्य सुंदरता की खोज करने, जीवंत स्थानीय संस्कृति में डूबने और यादगार यादें बनाने का सौभाग्य मिलेगा। ‘मिसेज इंडिया इंक सीजन चार’ का ग्रैंड फिनाले प्रतिष्ठित नेलम पोकुना में आयोजित किया जाएगा, जो एक विश्व स्तरीय स्थल है। यह शानदार कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए जाना जाता है। प्रतियोगियों को श्रीलंका के बेहतरीन आतिथ्य स्थलों में से एक शानदार सिनामोन ग्रांड रिज़ॉर्ट में रहने का सौभाग्य मिलेगा, जिससे पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्हें अत्यधिक आराम और सुविधा सुनिश्चित होगी। ‘मिसेज इंडिया इंक सीजन चार’ सुंदरता, प्रतिभा और विविधता का एक शानदार उत्सव है, जो दुनिया भर के प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन निस्संदेह वैश्विक प्रतियोगिता परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ेगा।
Mrs India Inc Season 4 This time winner will be elected in Sri Lanka Malaika Arora Dino Morea become judges

मिसेज इंडिया इंक की आयोजक मोहिनी शर्मा कहती हैं, ‘मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2016 का खिताब जीतने के बाद मुझे  एहसास हुआ कि जहां अधिकांश भारतीय महिलाएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समाज में अपना रास्ता बना चुकी हैं, वहीं कुछ महिलाएं कई ऐसी भी हैं, जो अभी भी किसी खास लक्ष्य की तलाश में हैं। यह ऐसा मंच उनके लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा। इसी वजह से मैंने ‘मिसेज इंडिया इंक’ की शुरुआत हुई।
मिसेज इंडिया इंक की  निदेशक मोहिनी शर्मा ने कहा, ‘हम मिसेज इंडिया इंक के सीजन चार  की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हैं। यह प्रतियोगिता  पहले से कहीं ज्यादा असाधारण यात्रा होने का वादा करता है। हमारे पेजेंट को श्रीलंका में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाना है। हमारे लिए यह  एक महत्वपूर्ण कदम है, जो  दुनिया भर की महिलाओं की प्रतिभा और सुंदरता को प्रदर्शित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *