भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी पूर्व विधानसभा के सपा विधायक रईस कासम शेख का बीते कल जन्मदिन था । जिसे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कल्याण रोड आजमी बेकरी कंपाउंड, कल्याण नाका, खंडू पांडा,गौरी पाडा तथा भंडारी चौक स्थित समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव के जनसंपर्क कार्यालय पर भिवंडी पूर्व विधानसभा के सपा विधायक रईस कासम शेख का जन्मदिन ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट वितरित कर मनाया गया ।इसी प्रकार इस अवसर पर 25 हजार मास्क भी वितरित किया गया है । बतादें कि वैश्विक महामारी कोरोना ( कोविड १९ ) की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन लागू किया गया है जिसकारण भिवंडी के सभी उद्योग व व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं जिसकारण भिवंडी का मजदूर वर्ग भुखमरी से जूझ रहा था । ऎसे समय में भिवंडी पूर्व के विधायक रईस कासम शेख ने अपने जीवन की परवाह न करके मुंबई से भिवंडी आकर रोजाना गरीब ,मजदूर व जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करके पुनीत कार्य लाॅकडाउन के दरम्यान निरंतर कर रहे हैं जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र की जनता इनके कार्यों से काफी प्रभावित हुई है । इस अवसर पर खाद्य सामग्री वितरण प्रमुख रियाज आज़मी, शाकिर अजमी,जावेद शेख,ताज खान,मुर्तुजा दीवान ,श्रीमती मुर्तुजा दीवान,भिवंडी महिला अध्यक्ष श्रीमती सुग्गीदेवी यादव के साथ ही ईशान्य पूर्व मुंबई के महासचिव सुभाष यादव , अशोक यादव , लल्लन यादव , आचार्य सूरजपाल यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
इस महामारी के समय सपा विधायक ने ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित कर मनाया जन्मदिन
641