महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कहा था वह करियर के अंतिम दौर में हैं। अब धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रविवार (23 अप्रैल) को हुए मुकाबले के बाद कहा कि ईडन गार्डन्स में बड़ी संख्या में दर्शक उनके फेयरवेल देने आए हैं। धोनी के इस बयान को भी आईपीएल से उनके संन्यास को जोड़ा जा रहा है। धोनी को कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला। उन्होंने तीन गेंद पर नाबाद दो रन बनाए। हालांकि, वह कप्तानी और विकेटकीपिंग से टीम में भरपूर योगदान दे रहे हैं। चोट से जूझ रही चेन्नई की टीम को युवाओं के सहारे पांच मैचों में जीत दिलवा चुके हैं। ईडन गार्डन्स पर कोलकाता के फैंस से ज्यादा चेन्नई को सपोर्ट करने वाले दर्शक ज्यादा दिखाई दिए।
दर्शकों को बड़ी संख्या में देख धोनी को खड़गपुर रेलवे स्टेशन की याद आ गई। उन्होंने मैच से पहले टॉस के दौरान कहा, “मैंने यहां पर काफी क्रिकेट खेली है। मैं खड़गपुर में नौकरी करता था। वह यहां से दो घंटे की दूरी पर है। प्यार वहीं से आता है।” धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से पहले रेलवे में टिकट कलेक्टर (टीसी) थे। उन्होंने खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर नौकरी की थी। मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “मैं बस समर्थन के लिए दर्शकों को शुक्रिया कहना चाहता हूं। वह बड़ी संख्या में यहां आए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग अगले मैच में कोलकाता की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।” टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50 रन और डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली।
शीर्ष पर पहुंची चेन्नई की टीम
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता की टीम के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हैं। टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता की टीम के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हैं। टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।