उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सभी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। वहीं, उन्होंने शरद पवार के एक बयान की भी बात की। उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में कहा कि ईडी तय करती है कि कौन नेता किस पार्टी में जाएगा। इतना ही नहीं, यह भी ईडी ही तय करता है कौन मंत्री बनेगा। राउत ने कहा कि यह पवार साहब का बहुत गंभीर बयान है। वहीं, एक दिन पहले संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अजित इतने बड़े नेता नहीं है कि शरद पवार को ऑफर दे सकें। उन्होंने कहा था कि अजित पवार को शरद पवार साहब ने बनाया है। न कि भतीजे ने अपने चाचा को बनाया। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से भी ज्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताए हैं। साथ ही चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है। राउत ने आगे कहा था कि अजित पवार का इतना बड़ा कद नहीं है कि वह शरद पवार को कोई ऑफर दे सकें।
नाम बदलने पर तंज
वहीं, दूसरी ओर राउत ने सोमवार यानी 14 अगस्त को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी करने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि आप इमारत का नाम बदल सकते हैं, लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते।
дом пенсионеров в симферополе дом пенсионеров в симферополе .
где заработать http://kak-zarabotat-dengi11.ru/ .
лечение наркозависимости в стационаре лечение наркозависимости в стационаре .