#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ईशान के रणजी ट्रॉफी खेलने पर संशय जारी, झारखंड ने कहा- कोई जानकारी नहीं; द्रविड़ ने दी थी सलाह

300
भारतीय टीम के दो खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर इन दिनों गलत वजहों से चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा था कि दोनों के रवैये से बीसीसीआई नाराज है और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में नहीं चुनकर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। ईशान ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे को बीच में छोड़ दिया था। वहीं, रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि बोर्ड अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में उनकी बल्लेबाजी स्टाइल से नाराज था। साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए दोनों को घरेलू क्रिकेट खेलने की भी सलाह दी गई है। हालांकि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात का खंडन किया था, लेकिन उन्होंने ईशान को घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह जरूर दी थी। ईशान के रणजी खेलने को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है। द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा था- बिल्कुल नहीं (कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं)। ईशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका में ब्रेक के लिए अनुरोध किया, जिस पर हम सहमत हो गए और समर्थन किया और उन्हें मान्यता दी। उन्होंने अभी तक खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखा है। मुझे यकीन है कि जब वह उपलब्ध होंगे, तो वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखेंगे। इसका मतलब है कि सात सप्ताह से कोई क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान का इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाना मुश्किल है। ऐसे में केएस भरत पहले विकेटकीपर के रूप में खेल सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई केएल राहुल को आराम देना चाहता है और उन्हें बतौर बल्लेबाज मौका देना चाहता है। इस बीच जब न्यूज एजेंसी पीटीआई ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए/JSCA) के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा कि क्या किशन ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध रखा है, तो उन्होंने ना में जवाब दिया।

Ishan Kishan State Association Says He Hasn't Contacted yet; Rahul Dravid gave advice to Play Domestic Cricket
उन्होंने कहा, ‘नहीं, ईशान ने हमसे संपर्क नहीं किया है और न ही अपनी उपलब्धता के बारे में कुछ बताया है। जब भी वह हमें बताएंगे, वह अंतिम एकादश में शामिल हो जाएंगे।’ वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर के नहीं चुने जाने से भी खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता की चर्चाओं को बढ़ावा मिला था, लेकिन द्रविड़ ने अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा था- श्रेयस अय्यर के मामले का किसी भी अनुशासनात्मक मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। बात बस इतनी सी है कि वह टीम में जगह बनाने से चूक गए। टीम में कई बल्लेबाज हैं। वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 में भी नहीं खेले थे। द्रविड़ ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को टीम या शुरुआती प्लेइंग-11 में जगह देना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह (श्रेयस) अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय टीम में पहले से ही काफी बल्लेबाज हैं और सभी को टीम में फिट करना या अंतिम 11 में जगह देना आसान नहीं है। कम से कम चयनकर्ताओं के साथ मेरी चर्चा के दौरान अनुशासन के किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई।