हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की शादीशुदा जिंदगी बिखर चुकी है। भरत तख्तानी के साथ करीब 11 साल का वैवाहिक रिश्ता खत्म हो चुका है। हाल ही में दोनों ने अपने अलगाव की जानकारी सार्वजनिक की। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के तलाक की खबर से परिवार हैरान नहीं हुआ। इसकी वजह है, दोनों के रिश्ते में आया खिंचाव। ईशा और भरत के रिश्ते में अचानक दरार नहीं आई है, बल्कि तलाक को लेकर काफी वक्त से चर्चाएं चल रही थीं। ईशा और भरत के तलाक की खबरें सबसे पहले तब उठनी शुरू हुईं, जब हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन की पार्टी में भरत तख्तानी नदारत दिखे। इसके बाद नवंबर में ईशा के जन्मदिन के बैश में भी भरत कहीं नजर नहीं आए। खबरों के मुताबिक ईशा और भरत ने काफी वक्त पहले ही अपने-अपने अलग रास्ते चुनने का फैसला कर लिया था और दोनों के तलाक की खबरें चल रही थीं।
जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश में जुटीं ईशा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा और भरत ने अलग होने का फैसला कर लिया था, वे सिर्फ अपने अलगाव की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे। ईशा अब अपनी जिंदगी में आए इस दुख से उबरने और इससे आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘हेमा मालिनी अपनी बेटी को हर तरह से सपोर्ट कर रही हैं। वे किसी भी तरह बेटी के फैसले में दखल नहीं देंगी। हेमा मालिनी अपनी बेटी के तलाक के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही हैं। जाहिर है कि कि ये ईशा की जिंदगी है, इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं बोल रही हैं। लेकिन, हर तरह से वह अपनी बेटी के साथ हैं। बता दें कि भरत तख्तानी से ईशा की दो बेटियां- राध्या और मिराया हैं।
ईशा-भरत के तलाक से देओल परिवार को नहीं हुई हैरानी? काफी वक्त से दोनों के बीच थी तनातनी
67