महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के दो नेताओं के बीच शब्दों का युद्ध छिड़ गया है। बीड जिला के पार्टी अध्यक्ष अप्पासाहेब जाधव ने उप नेता सुषमा अंधारे पर कार्यालय में एयर कंडीशनर और फर्नीचर लगाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि अंधारे ने इन आरोपो से इनकार किया है। जाधव ने दावा किया है कि उन्होंने इस मामले में बहस के दौरान अंधारे को थप्पर भी मारे, लेकिन बाद में बताया गया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। यह घटना गुरुवार की रात बीड जिले की है, जहां शिव सेना के नेता संजय राउत शनिवार को रैली करने वाले हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाधव ने कहा- “हम पार्टी के लिए काम करते हैं, लेकिन सुषमा अंधारे अपने कार्यलय में एयर कंडीशनर और फर्नीचर के लिए पार्टी के ही लोगों से पैसे की मांग कर रही है। वह मेरी पार्टी की पोस्ट को भी बेचने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद मेरी अंधारे से झड़प हुई और मैंने उसे दो थप्पड़ मार दिया।” पार्टी की प्रवक्ता अंधारे ने कहा- “यह आरोप हास्यपद है। मैं इस मामले में शिंदे गुट के लेखक की तारीफ करती हूं।” उन्होंने आगे कहा- “बीड जिले में बहुत दिनों बाद शिवसेना (यूबीटी) द्वारा कोई बड़ी रैली का आयोजन हुआ है। ये सब इस आयोजन को मलिन करने के लिए किया जा रहा है। झड़प जाधव और कुछ पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी। मैं उस विवाद को शांत करने पहुंची थी, तभी जाधव वहां से भाग निकला।” पार्टी के एक और बीड जिला अध्यक्ष, अनिल जगताप ने फेसबुक लाइव में कहा- “सुषमा अंधारे के नेतृत्व वाली महाप्रबोधन यात्रा यहां समाप्त होने वाली है और कई लोग इससे खुश नहीं हैं। जाधव द्वारा कथित घटना पूरी तरह से झूठी है।” मौजूदा समय में राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन सरकार में है, वहीं शिवसेना(यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस के साथ विपक्ष की पार्टी है।
उद्धव की शिवसेना के जिला इकाई अध्यक्ष-उपाध्यक्ष में ठनी, कार्यकर्ताओं से पैसे मांगने का लगाया आरोप
103