मुंबई / राज्यसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठकों और दौरों ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार का भी ढाई वर्ष पूरा हो गया है। मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने स्पष्ट किया है कि पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। वलसे-पाटील के इस स्पष्टमत के बाद विपक्ष की बोलती बंद हो गई है। जाली नोटों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर आरबीआई कह रही है कि जाली नोट बढ़ रहे हैं, तो केंद्र सरकार को इस संबंध में अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।
केंद्र की नीति में कहां गलती हुई है, इस पर केंद्र को ध्यान देना चाहिए। राणा दंपति को पुलिस नोटिस के संदर्भ में उन्होंने कहा कि संसदीय विशेषाधिकार समिति द्वारा नोटिस जारी किया गया है और उन्हें सम्मान से बोलने के लिए कहा जाएगा। हनुमान जन्मस्थल विवाद के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि यह सब तय करके किया जा रहा है। जो विषय आवश्यक नहीं है, ऐसे विषय निकालकर माहौल खराब करने का प्रयास कुछ लोगों की ओर से शुरू है। रामजन्म, हनुमान जन्म कहां हुआ था, यह विषय महत्वपूर्ण नहीं है। बढ़ती महंगाई यह गंभीर विषय है, महंगाई से लोगों का ध्यान हटाने का कार्य शुरू है।
उद्धव ठाकरे पांच साल तक रहेंगे मुख्यमंत्री! गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने किया स्पष्ट
260