शिवसेना (यूबीटी) ने मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की। शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को कहा कि ‘मणिपुर फाइल्स’ नाम से एक फिल्म बनाई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर हमला करते हुए सेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा गया है कि उत्तर-पूर्वी राज्य में हिंसा और अत्याचार कश्मीर से भी बदतर हैं।
गौरतलब है कि चार मई को शूट किया गया एक वीडियो बुधवार (19 जुलाई) को सामने आया था, जिसमें मणिपुर में संघर्षरत समुदायों में से एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ पुरुषों द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाते हुए दिखाया गया है, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। पार्टी ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान नहीं लिया होता तो प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा था कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है और कहा कि कानून अपनी पूरी ताकत से काम करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। ‘सामना’ में कहा गया है कि हाल के दिनों में ‘द ताशकंद फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बनी हैं। इसमें कहा गया, उन्ही लोगों को अब राज्य में हिंसा पर ‘मणिपुर फाइल्स’ नाम से एक फिल्म बनानी चाहिए। पार्टी ने कहा कि अगर राज्य में गैर-भाजपा सरकार होती तो अब तक उसे बर्खास्त कर दिया गया होता। इसमें आरोप लगाया गया कि मणिपुर प्रधानमंत्री के लिए राजनीतिक रूप से महत्वहीन है और यही वजह है कि राज्य की स्थिति को नजरअंदाज किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि मणिपुर में 60,000 केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात हैं और फिर भी हिंसा में कोई कमी नहीं आई है। संपादकीय में कहा गया, इसका मतलब है कि स्थिति प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के नियंत्रण से बाहर हो गई है।
उद्धव शिवसेना का केंद्र-राज्य सरकार पर तंज, कहा- ‘मणिपुर फाइल्स’ के नाम से फिल्म बननी चाहिए
135