महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति पैदा हो गई है। एक तरफ, उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को साधने में जुटे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने साफ कर दिया कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हैं। वहीं, शरद पवार की एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की इच्छा प्रकट कर उद्धव की मुश्किलें बढ़ा दी है। उद्धव ठाकरे को एमवीए की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने की चर्चा के बाद शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरद) गठबंधन एमवीए में करीब आधा दर्जन लोग इस रेस में आ गए है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, एमवीए में कई लोग चेहरा बनने के इच्छुक हैं। कांग्रेस में ही ऐसे दो-तीन लोग हैं जबकि एनसीपी में दो और शिवसेना (यूबीटी) में भी दो लोग इस पद की रेस में हैं। इस तरह एमवीए में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए पांच-छह लोग कतार में हैं। इसलिए किसी चेहरे की जरूरत नहीं है। हम एमवीए के घोषणा पत्र पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। एमवीए के चेहरे के रूप में उद्धव ठाकरे को मंजूरी मिलने की संभावना नहीं है।
उद्धव CM चेहरा नहीं, चव्हाण ने उम्मीदों पर फेरा पानी; शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने भी बढ़ाई उलझन
30