#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

उद्योगपति सज्जन जिंदल ने आरोपों को किया खारिज; मुंबई में दर्ज हुआ था छेड़छाड़-दुष्कर्म का मामला

51

जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने अपने ऊपर लगे छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप को सिरे से नकार दिया है। उद्योगपति की ओर से रविवार शाम को जारी बयान में इन आरोपों का खंडन किया गया। बयान के मुताबिक, जिंदल ने आरोपों से इनकार करते इसे झूठे और निराधार करार दिया है। वह पूरी जांच में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चूंकि, जांच जारी है, इसलिए मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते। हम आपसे परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने की अपील भी करते हैं। दरअसल, हाल ही में जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के प्रबंध निदेशक पर एक महिला से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगा था। मामले में जिंदल के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

ये आरोप लगाए गए थे

पुलिस के अनुसार सज्जन जिंदल की मुलाकात इस महिला से 2021 में आईपीएल मैच देखने के दौरान वीआईपी बॉक्स में हुई थी। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में घटना के बारे में बताते हुए आरोप लगाया है कि 24 जनवरी 2022 को बीकेसी स्थित जेएसडब्ल्यू स्टील कार्यालय के पेंट हाउस में उससे दुष्कर्म किया गया था और उसने इस साल फरवरी में बीकेसी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। उसे जिंदल से धमकियां मिल रही थीं कि पैसे लेकर मामला रफा दफा कर दो। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा है कि अक्टूबर 2021 में वह वीआईपी बॉक्स से आईपीएल देख रही थीं। उसी समय उनकी मुलाकात सज्जन जिंदल से हुई और वे एक-दूसरे से परिचित हुए।