जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने अपने ऊपर लगे छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप को सिरे से नकार दिया है। उद्योगपति की ओर से रविवार शाम को जारी बयान में इन आरोपों का खंडन किया गया। बयान के मुताबिक, जिंदल ने आरोपों से इनकार करते इसे झूठे और निराधार करार दिया है। वह पूरी जांच में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चूंकि, जांच जारी है, इसलिए मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते। हम आपसे परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने की अपील भी करते हैं। दरअसल, हाल ही में जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के प्रबंध निदेशक पर एक महिला से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगा था। मामले में जिंदल के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
ये आरोप लगाए गए थे