#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘उन्हें देखकर युवा सचिन तेंदुलकर की याद आती है’, शास्त्री ने इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की

94
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने राजकोट में तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ की है। भारत की पहली पारी में यशस्वी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इसकी भरपाई कर दी। तीसरे दिन 104 रन पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि, चौथे दिन वह मैदान पर वापस लौटे और ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा और 214 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी की इस पारी पर शास्त्री ने उनके स्किल की तुलना महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर से की है। यशस्वी के 214* रन और सरफराज खान के नाबाद 68 रन की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने 557 रन का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा, ‘यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मैं उससे प्रभावित हूं। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि मैदान पर भी उनका प्रदर्शन और हावभाव शानदार था। मुझे लगता है कि आगे चलकर वह रोहित के पार्ट टाइम गेंदबाजी के विकल्पों में से एक हो सकते हैं। उन्हें गेंदबाजी भी दी जा सकती है। यशस्वी मुझे युवा तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। वह मैदान पर हर समय व्यस्त रहते हैं। यशस्वी एक कहावत का एक सबसे शानदार उदाहरण है ‘यदि आप अपने आप में विश्वास करते हैं, तो उम्मीद बनी रहती है। कुछ भी असंभव नहीं है।’ यह सिर्फ एक शब्द है, लेकिन आप उन्हें लगातार शामिल होते देखते रहेंगे।

Ravi Shastri Praise For India Star Yashasvi Jaiswal, says 'Reminds Me Of A Young Sachin Tendulkar'; IND vs ENG
भारत ने रविवार को राजकोट में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 557 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई थी। रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत थी। इससे पहले 2021 में भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े में 372 रन से हराया था। वहीं, ओवरऑल यह टेस्ट में किसी टीम की रनों के अंतर से आठवीं सबसे बड़ी जीत है। टेस्ट में इस मामले में सबसी बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। उसने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में 675 रन से हराया था। वहीं, इंग्लैंड की यह टेस्ट में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से ओवल में 1934 में 562 रन से हार चुका है। मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप को दो विकेट मिले। बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, वहीं विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था। यशस्वी जायसवाल ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के शामिल हैं। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी शतक जड़े। सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए। पहली पारी में 62 और दूसरी में 68 रन बनाए। चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा।