मल्टी स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर समेत सिनेमा के कई प्रतिभाशाली कलाकार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आने वाले हैं। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी दिखाती है, जो असंभव से दिखने वाले सपने को पूरा करने चल पड़े हैं। फिलहाल रिलीज से पहले आज फिल्म का प्रीमियर रखा गया है, जिसमें कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। फिल्म ‘ऊंचाईं’ में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा का भी अहम किरदार है। आज फिल्म के प्रीमियर के मौके पर सिनेमा के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ दिखाई दिया। फिल्म ऊंचाई के प्रीमियर में अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, काजोल, रानी मुखर्जी, बोमन, अनुपम, शक्ति कपूर, राकेश रोशन, वरुण शर्मा, माधुरी दीक्षित, परिणीति, नीना कुपांडा। सोनी राजदान, सिद्धांत चतुर्वेदी, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, फरदीन खान, शहनाज गिल, वत्सल सेठ, कंगना रणौत, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अहाना कुम्ब्रा, दिव्या दत्ता और रितेश देशमुख जैसे कलाकार दिखाई दिए।
ऊंचाई के प्रीमियर के दौरान वैसे तो कई हस्तियां शामिल हुईं लेकिन अनुपम खेर की मां दुलारी जब रेड कार्पेट पर आईं तो यह नजारा देखने लायक था। जहां दिव्या दत्ता उन्हें प्यार से गले लगाती दिखाई दीं तो वहीं अभिनेता बोमन ईरानी, अनुपम खेर और उनकी मां की तस्वीर खींचते दिखाई दिए। बात करें फिल्म ‘ऊंचाई’ की तो यह एक पारिवारिक फिल्म होगी। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया है, जो अब तक ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।