#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा 2’ पर लगी मुहर, कांतारा से भी ज्यादा होगा फिल्म का

177

अभिनेता ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ को फैंस का खूब प्यार मिला। अब जल्द ही इस फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा 2’ आने वाला है। ‘कांतारा’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि की है। ‘कांतरा 2’ में भी ऋषभ शेट्टी लीड रोल करेंगे और निर्देशन की जिम्मेदारी भी वही संभालेंगे। निर्देशक ऋषभ शेट्टी फिल्म के सीक्वल नहीं, प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं। मतलब फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ेगी, बल्कि उसकी लोक कथा को और विस्तार दिया जाएगा। ‘कांतारा’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स के फाउंडर और प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने कहा है कि फिलहाल ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही वह फिल्म की बाकी तैयारियां भी कर रहे हैं। कुछ ही महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। विजय किरागंदूर ने ‘कांतारा 2’ के बजट को लेकर भी बात की और कहा कि प्रीक्वल का बजट ‘कांतारा’ से अधिक होगा। बता दें कि होम्बले स्टूडियोज ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में फिल्मों और वेब सीरीज पर 30 अरब रुपये का निवेश करने की बात कही थी। ऐसे में जाहिर है कि ‘कांतार 2’ पर भी अच्छा दांव लगाया जाएगा। बातचीत के दौरान विजय ने यह भी कहा कि ‘ऋषभ फिलहाल फिल्म से जुड़ी रिसर्च कर रहे हैं और अपने लेखन सहयोगियों के साथ वह कर्नाटक के तटीय जंगलों में भी गए। टीम जून से प्रीक्वल की शूटिंग की तैयारी कर रही है, क्योंकि फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग के लिए बारिश के मौसम की जरूरत है।’ विजय किरागंदूर ने कहा कि अगले साल अप्रैल या मई तक वह इस फिल्म को रिलीज कर सकते हैं। साथ ही इसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की भी तैयारी है। ‘कांतारा 2’ की कास्ट पर बात करते हुए विजय किरागंदूर ने कहा कि कुछ नए सितारे भी फिल्म में शामिल किए जाएंगे। लेकिन, फिलहाल हमारी कोशिश इसे ‘कांतारा’ के स्टाइल में बनाने की ही है। आपको बता दें कि ‘कांतारा’ बीते वर्ष सितंबर में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े। पहले इसे कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज देखते हुए इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *