अभिनेता ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ को फैंस का खूब प्यार मिला। अब जल्द ही इस फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा 2’ आने वाला है। ‘कांतारा’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि की है। ‘कांतरा 2’ में भी ऋषभ शेट्टी लीड रोल करेंगे और निर्देशन की जिम्मेदारी भी वही संभालेंगे। निर्देशक ऋषभ शेट्टी फिल्म के सीक्वल नहीं, प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं। मतलब फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ेगी, बल्कि उसकी लोक कथा को और विस्तार दिया जाएगा। ‘कांतारा’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स के फाउंडर और प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने कहा है कि फिलहाल ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही वह फिल्म की बाकी तैयारियां भी कर रहे हैं। कुछ ही महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। विजय किरागंदूर ने ‘कांतारा 2’ के बजट को लेकर भी बात की और कहा कि प्रीक्वल का बजट ‘कांतारा’ से अधिक होगा। बता दें कि होम्बले स्टूडियोज ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में फिल्मों और वेब सीरीज पर 30 अरब रुपये का निवेश करने की बात कही थी। ऐसे में जाहिर है कि ‘कांतार 2’ पर भी अच्छा दांव लगाया जाएगा। बातचीत के दौरान विजय ने यह भी कहा कि ‘ऋषभ फिलहाल फिल्म से जुड़ी रिसर्च कर रहे हैं और अपने लेखन सहयोगियों के साथ वह कर्नाटक के तटीय जंगलों में भी गए। टीम जून से प्रीक्वल की शूटिंग की तैयारी कर रही है, क्योंकि फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग के लिए बारिश के मौसम की जरूरत है।’ विजय किरागंदूर ने कहा कि अगले साल अप्रैल या मई तक वह इस फिल्म को रिलीज कर सकते हैं। साथ ही इसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की भी तैयारी है। ‘कांतारा 2’ की कास्ट पर बात करते हुए विजय किरागंदूर ने कहा कि कुछ नए सितारे भी फिल्म में शामिल किए जाएंगे। लेकिन, फिलहाल हमारी कोशिश इसे ‘कांतारा’ के स्टाइल में बनाने की ही है। आपको बता दें कि ‘कांतारा’ बीते वर्ष सितंबर में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े। पहले इसे कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज देखते हुए इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया गया।
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा 2’ पर लगी मुहर, कांतारा से भी ज्यादा होगा फिल्म का
177