छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अमन वर्मा को कौन नहीं जानता। अपने बेहतरीन अभिनय के कारण घर-घर में प्रसिद्ध हुए अमन ने यूं तो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। हालांकि दर्शकों के बीच उनको असल पहचान छोटे पर्दे पर अपनी अदायगी का दम दिखाकर मिली थी। लेकिन अपने करियर में कई ऊंचाइयों को छूने के बाद अमन की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जहां से उनका करियर तो करियर उनकी पूरी साख को भी मुश्किल में डाल दिया। वही अमन वर्मा आज यानी 11 अक्तूबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर चलिए जानते हैं अमन की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें…
पॉपुलर कलाकार और एंकर अमन वर्मा का जन्म 11 अक्तूबर 1977 को हुआ था। कई फिल्मों में काम करने वाले अमन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में सीरियल ‘पचपन खंभे लाल दीवारें’ से की थी। इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के चर्चित गेम शो ‘खुल जा सिम सिम’ होस्ट करते हुए देखा गया था। इस शो में अमन की होस्टिंग को दर्शकों ने बहुत सराहा था, जिसका नतीजा था कि इस शो ने उनके करियर को रफ्तार दी। ‘खुल जा सिम सिम’ में धमाल मचाने वाले अमन वर्मा को असली पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ से मिली थी। स्टार प्लस के मशहूर सीरियल में अहम किरदार निभाने के बाद वह कई धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अमन वर्मा ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। अमन ने साल 1999 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘संघर्ष’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार थे। इस फिल्म में नजर आने के बाद अमन वर्मा साल 2003 में फिल्म ‘प्राण जाए पर शान न जाए’ में लीड रोल में नजर आए। लीड रोल निभाने के बाद अमन को कई फिल्म में काम करते हुए देखा गया था, जिनमें ‘अंदाज’, ‘बागवान’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘बाबुल’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। लेकिन इसके बाद साल 2005 में अभिनेता के ऊपर कास्टिंग काउच का आरोप लगा, जिसने उनके पूरे करियर को खत्म कर दिया था। दरअसल, एक निजी न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें अमन एक मॉडल से करियर के बदले सेक्शुअल फेवर की बात करते नजर आए थे। यह वीडियो टेलीविजन पर टेलीकास्ट भी हुआ था। इस घटना के बाद अमन वर्मा का करियर धड़ाम हो गया। इसके बाद उन्होंने चैनल पर केस कर दिया था।
अमन वर्मा का कहना था कि उन्हें फंसाया गया है। इतना ही नहीं केस फाइल करते हुए अमन ने दावा किया था कि यह सब करके चैनल उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और उनसे पैसे ऐंठना चाहता है। इस कांड के बाद अमन को कई साल तक काम नहीं मिला था। इस मुद्दे के शांत होने के बाद एक बार फिर अमन वर्मा ने पर्दे पर वापसी की। अमन की निजी जिंदगी की बात करें तो अभिनेता ने साल 2016 में अभिनेत्री वंदना लालवानी से शादी की थी। दोनों की उम्र में 15 साल का फासला था, जिसके कारण अमन और वंदना की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। अमन और वंदना की पहली मुलाकात सीरियल ‘शपथ’ के सेट पर हुई थी और वहीं से दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता बना जिसे उन्होंने शादी का नाम देने का फैसला कर लिया था।