सुनील शेट्टी बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार हैं। 90 के दशक में अपनी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त एक्शन का दम दिखाया। ‘बलवान’, ‘वक्त हमारा है’, ‘पहचान’, ‘दिलवाले’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने एक एक्शन हीरो के रूप में खुद को स्थापित किया। हाल ही में सुनील शेट्टी आज के दौर में बॉलीवुड में एक्शन हीरो और उनकी छवि पर बात करते नजर आए। उनका मानना है कि आज के वक्त में एक्शन हीरो बनना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। सुनील शेट्टी का कहना है कि आज एक्टर्स एक्शन हीरो का तमगा हासिल करने के लिए स्टंट की बजाय अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ज्यादा फोकस करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि आज अच्छी बॉडी लैंग्वेज के साथ कोई भी एक्टर एक्शन हीरो बन सकता है। अपने दौर को याद करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘आज जिसकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी है, वह एक्शन हीरो की तरह दिख सकता है। उस दौर में एक्शन हीरो बनने के लिए हिम्मत और तकनीक की जरूरत होती थी। एक्शन हीरो बनने के लिए आपको दस में से दस होना होता था।’ सुनील शेट्टी ने कहा, ‘शुरुआत में एक्शन हीरो बनना आसान नहीं होता था, क्योंकि एक्टर्स को खुद अपने स्टंट परफॉर्म करने होते थे। हमें खुद सबकुछ करना पड़ता था। जैसे कि सुरक्षा के सभी इंतजाम, तकनीक और बाकी सबकुछ। उस दौर में एक्शन हीरो का टैग हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष होता था।’ सुनील शेट्टी ने कहा, ‘एक्शन हीरो की इमेज ‘मोहरा’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों के जरिए आई। मेरा एक्शन बिल्कुल अलग था। मेरा अपना एक अलग स्टाइल था, जो सिर्फ मेरा था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी जल्द ही रियलिटी शो ‘कुमिते वन वॉरियर हंट’ को होस्ट करते नजर आएंगे। सुनील शेट्टी के मुताबिक उन्हें मार्शल आर्ट्स में काफी दिलचस्पी है, इसलिए उन्होंने बिना देर किए इस शो के लिए हामी भर दी। बता दें कि इस शो में 16 पुरुष और महिला एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) एथलीट के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। प्रतिभागियों को एमएमए कोच भरत खंडारे और पवन मान प्रशिक्षित करेंगे। छह एपिसोड की यह सीरीज 12 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
एक्शन हीरो की इमेज पर बात करते नजर आए सुनील शेट्टी, बोले- बहुत आसान हो गया है अब
175