जामनगर उत्तर से भाजपा विधायक रिवाबा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गुस्से में नजर आईं। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। रिवाबा जडेजा की मेयर बीना कोठारी और स्थानीय सांसद पूनम माडम के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। भड़कते हुए रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने मेयर बीना कोठारी को औकात में रहने को कहा। विधायक रीवाबा और अन्य महिला नेता जामनगर की लाखोटा झील पर जामनगर नगर निगम द्वारा आयोजित ‘मारी माटी-मारो देश’ कार्यक्रम में पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान रिवाबा मेयर से कह रही हैं, अपनी औकात में रहें और ज्यादा स्मार्ट न बनें, इसके बाद मेयर ने भी जवाब दिया जिसके बाद वे भड़क गईं और वीडियो में बहुत कुछ कहते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना दिया कि ये सब बवाल उनकी ही वजह से हुआ है। भाजपा महिला नेताओं के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तीनों महिला नेता आपस में कैसे भिड़ गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी रिवाबा और अन्य महिला नेता को शांत कर रहा है।
रिवाबा ने दिया बयान
हालांकि जब रिवाबा से पत्रकारों ने इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि जब वह अपने जूते उतार रही थी, तब दूसरी महिला नेता ने उनको लेकर कहा था कि देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भी ऐसे कार्यक्रम में आने पर अपने चप्पल जूते नहीं उतारते। लेकिन ओवर स्मार्ट लोग अपने जूते उतार देते हैं। सांसद के इस बयान से उनको गुस्सा आ गया और रिवाबा ने पत्रकारों से कहा कि जब बात आत्मसम्मान की हो तो मैं अपने बारे में ऐसे बयान नहीं सुन सकती।