#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

एक समय में सबसे अधिक विद्यार्थियों के पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवाएगा सीबीएसई, 19 जून को होगा कार्यक्रम

59

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए अब बच्चों के पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवाने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई इसके लिए 19 जून को एक समय में सबसे अधिक बच्चों के पढ़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने की योजना बना रहा है। यह गतिविधि सीबीएसई ऑनलाइन प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म सीबीएसई रीडिंग एप पर की जाएगी। इसके अलावा समझ और सटीकता से पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अगस्त में रीडिंग चैलेंज आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप सीबीएसई ने वर्ष 2021 में रीडिंग मिशन को लांच किया था। इसका उद्देश्य देश भर के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसके तहत ही बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों में पढ़ने से जुड़ी कुछ गतिविधियां कराने का फैसला किया है। बोर्ड अगस्त में रीडिंग चैलेंज आयोजित करेगा। इस चैलेंज के माध्यम से बच्चे की पढ़ने की सटीकता, समझ के साथ पढऩे की क्षमता, को परखा जाएगा। बोर्ड के अनुसार यह चैलेंज सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छठी से दसवीं तक के छात्रों के लिए उनकी पढ़ने की समझ और महत्वपूर्ण सोच कौशल को बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर है। रीडिंग चैलेंज गतिविधि दो राउंड में होगी। इसके लिए स्कूलों को सीबीएसई रीडिंग चैलेंज ऑनलाइन पोर्टल पर अपने को पंजीकृत कराना होगा। पहला राउंड स्कूल स्तर पर होगा। इस राउंड में स्कूल प्रत्येक कक्षा से हिंदी व अंग्रेजी के लिए दो-दो छात्रों का चयन करेगा। दूसरा राउंड ऑनलाइन होगा। इसमें विजेता का चयन गति व सटीकता के आधार पर किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले छात्रों को बोर्ड की ओर से ई-प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड कहानी लेखन के गुण विकसित करने के लिए सीबीएसई बडिंग ऑथर प्रोग्राम भी आयोजित करेगा। इसके लिए पंजीकरण अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

5वीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए वेबिनार
इसके तहत पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों को वेबिनार के माध्यम से कहानी लिखने की तकनीक से परिचित कराया जाएगा। बच्चे कहानी लिखेंगे और उसे जुलाई से टेक्नालॉजी प्लेटफॉर्म पर जमा करेंगे। बोर्ड का मानना है कि इससे बच्चे लघु कथाएं बनाने, लिखने और चित्रित करने के कौशल सीखेंगे और उनके इस कौशल में निखार आएगा।