एक से ज्यादा कार और दोपहिया वाहन होने पर अब एक ही बीमा पॉलिसी होगी। अलग-अलग गाड़ी के लिए कई पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बुधवार को कहा कि यह स्वास्थ्य बीमा के फ्लोटर पॉलिसी की तरह होगा। यह बीमा कवर एड-ऑन आधार पर दिया जाएगा। इसे पॉलिसी में जोड़ा जाएगा। इसका मकसद देश में बीमा के कवरेज को बढ़ाना है।वहीं, सुरक्षित और अच्छे तरीके से गाड़ी चलाने पर मोटर बीमा के लिए प्रीमियम भी कम देना होगा। वहीं, नियमों को तोड़ने या गलत तरीके से वाहन चलाने पर ज्यादा प्रीमियम देना होगा। इरडा के बुधवार को जारी नए नियम के मुताबिक, अब प्रीमियम की रकम गाड़ी चलाने के तरीके पर तय होगी। दोनों नियम तुरंत लागू हो गए हैं।
निगरानी के लिए लगेंगे यंत्र
नए नियम टेलीमैक्स योजनाओं पर आधारित हैं। ये गाड़ियों के उपयोग और चालक के व्यवहार के आधार पर तय की गई हैं। इसके लिए गाड़ियों में एक छोटा सा डिवाइस (यंत्र) लगेगा। इसमें कहा गया है कि आप गाड़ी जितनी ज्यादा चलाएंगे, उतना ही ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
बदलती जरूरतों से तालमेल बिठाएं
इरडा ने कहा कि बदलते समय के साथ अब जरूरतें भी बदल रही हैं। ऐसी स्थिति में बीमा कंपनियों को भी तकनीक के आधार पर अपने आप में बदलाव करना होगा, ताकि पैदा हो रही चुनौतियों से निपटा जा सके।
एक से ज्यादा वाहनों का एक बीमा, अब अच्छी और सुरक्षित ड्राइविंग पर प्रीमियम में रियायत भी
141