भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह एक डे-नाइट मैच होगा। टीम इंडिया इसके लिए तैयारियों में जुट गई है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी समस्या प्लेइंग-11 तय करना होगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है और उनका अगला टेस्ट खेलना तय है। इसके अलावा शुभमन गिल भी फिट होने की कगार पर हैं। उन्हें शुक्रवार को बैटिंग प्रैक्टिस करते देखा गया। वह नेट्स में रोहित के साथ बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए दोनों को प्लेइंग-11 में फिट करना चुनौती होगी। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा चाहते हैं कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरूआत करने दिया जाए और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर उतरें। गुरुवार को टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की थी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है। शुभमन को पर्थ टेस्ट से पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी और वह काफी दर्द में दिखे थे। उन्हें फिर स्कैन के लिए ले जाया गया, जहां उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया था। हालांकि, अब वह रिकवर कर रहे हैं। शुभमन का बैटिंग पोजिशन नंबर तीन है, लेकिन पर्थ टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन वह फेल रहे थे। ऐसे में पडिक्कल का बेंच पर बैठना तय माना जा रहा है। रोहित की गैर मौजूदगी में पर्थ में पहले टेस्ट में राहुल ने मध्यक्रम की बजाय शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे पुजारा का मानना है कि पहले टेस्ट में 295 रन से मिली जीत के बाद सलामी जोड़ी में बदलाव नहीं होना चाहिए। जायसवाल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया, जबकि राहुल ने 26 और 77 रन की पारियां खेली।पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं होना चाहिए। केएल और यशस्वी पारी का आगाज करें और रोहित तीसरे, शुभमन पांचवें नंबर पर उतरें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर रोहित पारी की शुरूआत करना चाहते हैं तो केएल तीसरे नंबर पर उतरें, लेकिन उससे नीचे नहीं> मुझे लगता है कि राहुल को शीर्षक्रम में ही उतरना चाहिए, क्योंकि यह उनकी शैली को रास आता है।’ अंगूठे के फ्रेक्चर के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे गिल छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाला दिन रात का टेस्ट खेलेंगे। पुजारा ने कहा, ‘गिल को पांचवें नंबर पर उतरना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें समय मिलेगा। दो विकेट जल्दी गिरने पर भी वह नई गेंद को बखूबी खेल सकते हैं। इसके बाद 25वें या 30वें ओवर में वह अपने शॉट्स खेल सकते हैं। तीन विकेट जल्दी गिरने पर वह आ सकते हैं और पुरानी गेंद के लिए ऋषभ पंत रहेंगे ही। पंत को नई गेंद नहीं खेलनी पड़ेगी।’
एडिलेड में यशस्वी के साथ कौन करे ओपनिंग? पुजारा ने रखी राय, पडिक्कल को बाहर करने की बात
4