भिवंडी । आज 15 मार्च 2020 को संविधान बचाव संघर्ष समीति ठाणे जिल्हा के ज़िम्मेदारों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे साहब NPR के लिए बनी उपसमिति के सदस्य महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड साहब ने सयाद्री गेस्ट हाऊस,मुंबई में NPR के खिलाफ निकाले जाने वाले लोंग मार्च के संदर्भ में चर्चा करने केलिए बुलाया था ,
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि NPR के संदर्भ में बनी उपसमिति की रिपोर्ट 30 मार्च तक आने वाली है जिसके लिए हम आपको असवाषित करते हैं कि सरकार आपको निराश नही करेगी,साथ ही साथ कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ता जारहा है, इस लिये सरकार आप से अनुरोध करती है कि कल 16 मार्च 2020 को निकाले जाने वाले लांग मार्च को रद करदें.
मुख्यमंत्री और NPR उपसमिति के सदस्य मंत्री श्री जितेंद्र आव्हाड साहब से चर्चा करने के बाद संविधान बचाव संघर्ष समिति ठाणे जिल्हा के ज़िम्मेदकारों ने ये निष्चित किया है कि NPR के लिए बनी उपसमिति की रिपोर्ट आने तक हम अपना आंदोलन स्थगित कर रहे हैं.
इस मौके पर संविधान बचाव संघर्ष समिति के जिम्मेदार शाम दादा गायकवाड,सुरेश दादा पाटील,रमीज़ फाल्के,किरण चन्ने, विजय कांबळे, मुफ़्ती हुजैफा,मौलाना अवसाफ फलाही,फ़ाज़िल अंसारी,इंजीनियर जावेद,शादाब उस्मानी,गफ्फार शेख और मोहम्मद अली भी मौजूद थे.
एन पी आर के खिलाफ 16 को निकलने वाला लौंग मार्च हुआ रद्द
599