एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। दो बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की यह उपलब्धि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाली है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इससे पहले यह टीम मई में वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर थी। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर पहला वनडे 142 रन से जीता था। दूसरा गेम बेहद रोमांचक था, जिसमें पाकिस्तान ने मैच के आखिरी ओवर में एक विकेट रहते हुए जीत हासिल की थी। वहीं, सीरीज के तीसरे मैच में बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 59 रन से जीत हासिल की और तीन मैच की सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। पाकिस्तान ने पिछले एक साल में वनडे प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखा है। 2022 सीजन में, उन्होंने वेस्टइंडीज को अपने घर में और नीदरलैंड को उसके घर में 3-0 से हराया। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2023 में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती। इसके बाद अप्रैल में भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की। अब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत के साथ यह टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान के साथ सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर था, जबकि पाकिस्तान 115.8 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। अब पाकिस्तान 118.48 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया के अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह टीम दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय टीम 113 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें काफी मैच खेलेंगी। ऐसे में वनडे टीम रैंकिंग में बदलाव की संभावना बनी हुई है।
एशिया कप से पहले पाकिस्तान का कमाल, वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा; भारतीय टीम की हालत खराब
133
вывод из запоя врачом на дому вывод из запоя врачом на дому .
вывод из запоя на дому екатеринбург круглосуточно вывод из запоя на дому екатеринбург круглосуточно .
hi guys i articulate that https://wplgsturapwmestv185.ru/