#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं ‘साथ निभाना साथिया 2’ फेम एक्ट्रेस, लगी 30 हजार रुपये की चपत

78

देशभर में इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इन सभी घटनाओं का शिकार सिनेमा इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्स भी हो रहे हैं। देश के जागरूक नागरिक होने के बावजूद भी ऑनलाइन फ्रॉड का शाकिर हो रहे हैं। हाल ही में टेलीविजन अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा भी ऐसी ही ठगी का शिकार हो गई हैं। ‘साथ निभाना साथिया 2’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे सीरियल में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली आकांक्षा, हाल ही में मुंबई में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं। तमाम टीवी शोज में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली आकांक्षा ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। ऐसा तब हुआ जब अभिनेत्री ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रही थीं। आकांक्षा ने दावा किया कि कुछ ही मिनटों के अंतराल में उसे 30,000 रुपये की भारी चपत लगी है। पिछले कुछ समय से शहर में साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं और कई अभिनेता इन घोटालों का शिकार हो चुके हैं।

Akanksha Juneja TV show Kundali Bhagya Actress Duped Of 30 thousand Rupees cyber fraud Ordering Food Online
इस घटना के बारे में बात करते हुए आकांक्षा जुनेजा ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन कुछ खाना ऑर्डर किया था, जिसके बाद उन्हें एक कंपनी के नंबर से फोन आया था। कॉल करने वाले ने उसे अपने ऑर्डर की पुष्टि करने के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा। अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने उससे पूछा कि ऐसा करना क्यों जरूरी है, तो फोन करने वाले ने उन्हें विश्वास दिलाया कि ऑर्डर की पुष्टि करना उनके नए प्रोटोकॉल का  हिस्सा है। जैसे ही आकांक्षा ने लिंक पर क्लिक किया, उनके बैंक अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए। अभिनेत्री ने अपनी आपबीती के बारे में बताते हुए कहा, ‘जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया, मेरे खाते से हर 5 मिनट में 10 हजार कट रहे थे।’ फिर उन्होंने अपने बैंक से संपर्क किया और उनके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। ऐसा करने के बाद ही आकांक्षा के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया। हालांकि, तब तक उनके खाते से 30 हजार रुपये कट चुके थे। आकांक्षा को इस बात का बहुत दुख है कि बेवजह ही उनके पैसे चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *