देशभर में इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इन सभी घटनाओं का शिकार सिनेमा इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्स भी हो रहे हैं। देश के जागरूक नागरिक होने के बावजूद भी ऑनलाइन फ्रॉड का शाकिर हो रहे हैं। हाल ही में टेलीविजन अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा भी ऐसी ही ठगी का शिकार हो गई हैं। ‘साथ निभाना साथिया 2’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे सीरियल में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली आकांक्षा, हाल ही में मुंबई में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं। तमाम टीवी शोज में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली आकांक्षा ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। ऐसा तब हुआ जब अभिनेत्री ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रही थीं। आकांक्षा ने दावा किया कि कुछ ही मिनटों के अंतराल में उसे 30,000 रुपये की भारी चपत लगी है। पिछले कुछ समय से शहर में साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं और कई अभिनेता इन घोटालों का शिकार हो चुके हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं ‘साथ निभाना साथिया 2’ फेम एक्ट्रेस, लगी 30 हजार रुपये की चपत
78