#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ऑरेंज कैप की दौड़ में शेफाली ने लगाई जबरदस्त छलांग, मंधाना को पीछे छोड़ा, शीर्ष पर मेग लैनिंग

987

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन मुहाने पर पहुंच गया है। दो टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले संस्करण की तरह इस बार भी महिला बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की। ऐसे में ऑरेंज कैप की रेस दिलचस्प हो गई है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं जबकि आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना पांचवें नंबर पर हैं। ऑरेंज कैप की दौड़ में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें शेफाली वर्मा 265 रन के साथ चौथे स्थान पर जबकि स्मृति मंधाना 259 रन के साथ पांचवें पायदान पर हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा 295 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, अब उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की 31 वर्षीय बल्लेबाज आठ मैचों में 308 रन बनाकर काबिज हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी 285 रन के साथ बनी हुई हैं।
फाइनल में पहुंची दिल्ली
गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला गया। मेग लैनिंग की सेना ने गुजरात को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब सभी की नजर 15 मार्च को होने वाले एलिमिनेटर मैच पर है। शुक्रवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेट्ली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मंधाना के पास ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा।