पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 इन दिनों लगातार चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की आंधी के बावजूद ओएमजी 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और यामी गौतम ने भी अहम भूमिका निभाई है। अमित राय निर्देशित यह फिल्म यौन शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालती है। फिल्म के बोल्ड सब्जेक्ट को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने ‘ओएमजी 2’ को ए सर्टिफिकेट दिया है। उसी का परिणाम है कि ‘ओएमजी 2’ के अभिनेता आरुष वर्मा 16 साल की उम्र की वजह से फिल्म नहीं देख पाए हैं। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने ‘OMG 2’ को मिले A सर्टिफिकेट और अपने ऑन-स्क्रीन बेटे आरुष के फिल्म न देख पाने पर खुलकर बात की।