#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘ओएमजी 2’ को ए सर्टिफिकेट दिए जाने से नाखुश पंकज त्रिपाठी, एकमात्र अफसोस का किया खुलासा

113
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ अपनी रिलीज से पहले ही जबर्दस्त सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर बीते दिन खबर आई कि कई कट्स के साथ इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। बहुत लंबे समय बाद यह पहली बार है जब किसी मुख्यधारा की फिल्म में इतने सारे कट लगाने के लिए कहा गया है। बता दें कि, ‘ओएमजी 2’ भारत में यौन शिक्षा पर आधारित है, जिसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका में हैं। हालिया इंटरव्यू में जब पंकज से 18+ दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘ए प्रमाणपत्र दिया गया है, जिससे हम थोड़े आश्चर्यचकित हैं। जब हम एक कहानी बताते हैं, तो हमें आमतौर पर पहले से पता होता है कि फिल्म में हिंसा है या नहीं, जैसी गैंग्स ऑफ वासेपुर में थी। जब हम यह फिल्म बना रहे थे, तो किसी का भी ऐसा इरादा नहीं था।’ पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘हम 12+ सर्टिफिकेट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता। जो हो गया, हो गया। इसके लिए सेंसर बोर्ड की आलोचना करने से कोई फायदा नहीं होगा। आइए आगे बढ़ें।’ पंकज ने ओटीटी के युग में सेंसर बोर्ड के फैसले पर भी चर्चा की, जहां हर किसी के देखने के लिए सब कुछ उपलब्ध है। एक्टर ने साझा किया, ‘मुझे लगता है कि इसके बारे में चर्चा और बातचीत होगी, जैसे यू/ए जैसे प्लेटफार्मों पर जहां दर्शक 12+ हैं। हमें यहां भी इसके बारे में निर्णय लेना चाहिए।’
OMG 2 faces unforeseen A certification and cuts Pankaj Tripathi said Only regret is that the message...
पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘यह परिप्रेक्ष्य और सदस्यों का मामला है, वह संस्था बदलती रहती है। सेंसर बोर्ड एक संस्था है, और जैसे हाल ही में सिनेमा एक्ट और पायरेसी को लेकर संशोधन हुआ था, समय के साथ लोग इसमें भी बदलाव लाएंगे।’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं समझता हूं कि पिछली फिल्में जागरूक थीं, विवादों से बचती थीं। उनका अपना नजरिया होगा और हमें किसी से कोई आपत्ति, आलोचना या शिकायत नहीं है।’ सेंसर बोर्ड के फैसले पर एकमात्र अफसोस के बारे में बात करते हुए, पंकज ने आगे कहा, ‘एकमात्र अफसोस यह है कि 12-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जो संदेश था, वह अब इससे वंचित हो जाएगा।’ ‘ओएमजी 2’ में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में हैं, और यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *