ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ रिलीज के बाद से ही धुआंधार कमाई कर रही है। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद से ही यह विवादों में घिरी नजर आ रही है। फिल्म में भगवद्गीता से जुड़े एक सीन को लेकर विवाद है। उसके चलते दर्शकों में नाराजगी देखी जा रही है और लगातार फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। बता दें कि फिल्म में जिस विवादित सीन की बात उसमें एक इंटीमेट सीन दिखाया गया है। फिल्म में ओपेनहाइमर भगवद्गीता के कुछ श्लोक पढ़ते हुए दिखाई देते हैं। इस सीन के दौरान दिखाया गया है कि फ्लोरेंस पग, किलियन मर्फी की बुक शेल्फ के पास जाती है और देखती है कि साइंस से जुड़ी किताबों के बीच एक अलग किताब रखी है। इस किताब को देखकर जब वह कुछ सवाल करती है तो ओपेनहाइमर इसे संस्कृत भाषा की किताब बताते हैं और उन श्लोकों को पढ़ने के लिए कहते हैं। फिल्म का यह सीन भारत के दर्शकों को रास नहीं आया है और वह इसको लेकर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब इस क्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेंसर बोर्ड से इस सीन को हटाने के लिए कहा है। अनुराग ठाकुर ने इस आपत्तिजनक सीन पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से जवाब मांगा है।
खबरों की मानें तो अनुराग ठाकुर ने फिल्म के निर्माताओं को इस विवादित सीन को मूवी से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने सीबीएफसी सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। दर्शक भी अनुराग ठाकुर के इस कड़े रुख को देखकर काफी प्रसन्न हैं। आपको बता दें कि फिल्म भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में जबर्दस्त कमाई की है। इस फिल्म को कश्मीर में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखते हैं कि अनुराग ठाकुर के कड़े रुख के बाद सीबीएफसी क्या कदम उठाती है।