#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ओपेनहाइमर के इंटीमेट सीन में भगवद्गीता दिखाने पर नाराज अनुराग ठाकुर, सेंसर बोर्ड को दी चेतावनी

190

ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ रिलीज के बाद से ही धुआंधार कमाई कर रही है। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद से ही यह विवादों में घिरी नजर आ रही है। फिल्म में भगवद्गीता से जुड़े एक सीन को लेकर विवाद है। उसके चलते दर्शकों में नाराजगी देखी जा रही है और लगातार फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। बता दें कि फिल्म में जिस विवादित सीन की बात उसमें एक इंटीमेट सीन दिखाया गया है। फिल्म में ओपेनहाइमर भगवद्गीता के कुछ श्लोक पढ़ते हुए दिखाई देते हैं। इस सीन के दौरान दिखाया गया है कि फ्लोरेंस पग, किलियन मर्फी की बुक शेल्फ के पास जाती है और देखती है कि साइंस से जुड़ी किताबों के बीच एक अलग किताब रखी है। इस किताब को देखकर जब वह कुछ सवाल करती है तो ओपेनहाइमर इसे संस्कृत भाषा की किताब बताते हैं और उन श्लोकों को पढ़ने के लिए कहते हैं। फिल्म का यह सीन भारत के दर्शकों को रास नहीं आया है और वह इसको लेकर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब इस क्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेंसर बोर्ड से इस सीन को हटाने के लिए कहा है। अनुराग ठाकुर ने इस आपत्तिजनक सीन पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से जवाब मांगा है।

Anurag Thakur angry over showing Bhagavad Gita in Oppenheimer intimate scene gave warning to CBFC

खबरों की मानें तो अनुराग ठाकुर ने फिल्म के निर्माताओं को इस विवादित सीन को मूवी से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने सीबीएफसी सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। दर्शक भी अनुराग ठाकुर के इस कड़े रुख को देखकर काफी प्रसन्न हैं। आपको बता दें कि फिल्म भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में जबर्दस्त कमाई की है। इस फिल्म को कश्मीर में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखते हैं कि अनुराग ठाकुर के कड़े रुख के बाद सीबीएफसी क्या कदम उठाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *