भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में रोमांचक चौथा टेस्ट मैच जारी है। आज मैच का पांचवां और आखिरी दिन है और मैच की स्थिति को देखते हुए दोनों ही टीमों के जीतने के चांस हैं। इस मैच में भारत ने मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और रोरी बर्न्स ने टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए शतकीय साझेदारी की है। मैच में किस टीम को जीत मिलेगी, इस बात को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यहां जीत इंग्लैंड को मिलेगी।
रॉय ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें विजडन ने उनसे पूछा कि इस मैच को किस तरह देखते हैं। विजडन ने ट्वीट करते हुए फैन्स से पूछा कि, ‘भारतीय टीम दूसरी पारी में 466 रनों पर ऑलआउट हो गई है और इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 368 रनों का लक्ष्य मिला है। आप इस टेस्ट को नतीजे को किस तरह देखते हैं।’
बता दें कि अगर इंग्लैंड को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसे इतिहास बदलना होगा। इंग्लैंड को बेशक इस मैच में 368 रनों के लक्ष्य के जवाब में अच्छी शुरुआत मिल गई हो, लेकिन पांचवें दिन की पिच और भारतीय तेज गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए इंग्लिश टीम के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा। ओवल के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अबतक चौथी पारी में कोई भी टीम 300 से ज्यादा के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सकी है। इस मैदान पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में चौथी इनिंग में सर्वाधिक 263 रन चेज हुए हैं। साल 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलतापूर्वक रनों का पीछा करके जीत दर्ज की थी।