#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कंगना को नहीं चाहिए मुंबई वाले घर का मुआवजा, बोलीं- यह करदाताओं का पैसा

165
कंगना रणौत बॉलीवुड की धाकड़ अदाकारा हैं। कई बार वह विवादों के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं। उनको पंगा गर्ल भी कहा जाता है। अभिनेत्री का किसी न किसी सितारे से विवाद हो ही जाता है। बता दें कि कंगना ने मुंबई वाले घर का एक हिस्सा बीएमसी ने साल 2020 में गिरा दिया था, जिसे लेकर कंगना खूब भड़की थीं और उन्होंने बयानबाजी भी की थी। इसके बाद कंगना के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उस घर के मुावजे को लेकर सवाल करते रहते हैं। अब कंगना ने इस बारे में अपनी बात रखी है। बता दें कि सितंबर 2020 में कंगना को नोटिस जारी करने के एक दिन बाद बीएमसी ने कंगना के घर-कार्यालय का आधा हिस्सा ध्वस्त कर दिया था। उस वक्त कंगना और शिवसेना के बीच खूब बहस हुई थी। अब हाल ही में जब कंगना से एक इंटरव्यू के दौरान उस मुआवजे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि उनको कोई मुआवजा नहीं मिला है।
kangana ranaut do not want compensation for the demolition of mumbai house
अभिनेत्री ने कहा, मुझे कोई मुआवजा नहीं मिला है, वो मुझे एवलुएटर भेजने वाले थे, इसलिए अब मैं शिंदे जी से मिली। मैंने कहा कि आप ही लोग मुझे कुज एवलुएलेशन भेजिए। मैं किसी को नहीं चाहती, जिसने करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया है, मुझे और मुआवजा नहीं चाहिए, यह ठीक है। कंगना ने आगे कहा, ‘अदालत ने कहा है कि उन्हें मुझे जो भी मुआवजा देना है, लेकिन जैसा मैंने कहा, उन्होंने मूल्यांकनकर्ताओं को कभी नहीं भेजा और मैंने मांग नहीं की क्योंकि मैं इसके करदाताओं के पैसे को जानती हूं और मुझे इसमें से कुछ भी नहीं चाहिए।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, स्वर्गीय सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वह चंद्रमुखी 2 पर काम कर रही हैं।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *