#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कंगना रनौत की बढ़ी मुश्‍क‍िलें, ‘सिख समुदाय के अपमान’ को लेकर दिल्‍ली असेंबली पैनल ने भेजा समन

585

बॉलिवुड की बड़बोली ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत एक बार भी अपनी बयानबाजी के कारण परेशानियों से घ‍िर गई हैं। दिल्‍ली की ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार ने कंगना रनौत को समन (Kangana Ranaut summoned) जारी किया है। मामला किसान आंदोलन के दौरान सिख समुदाय के लिए कथ‍ित तौर पर ‘नफरत फैलाने’ वाले सोशल मीडिया पोस्‍ट्स का है। कंगना ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सिख किसानों के लिए ‘खालिस्‍तानी आंदोलन’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। ऐसे में दिल्‍ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति (Delhi Assembly’s Committee On Peace And Harmony) ने कंगना को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस समिति की अध्‍यक्षता ‘आप’ विधायक राघव चड्ढा (Radhav Chadha) कर रहे हैं। न्‍यूज एजेंसी ‘एएनआई’ की रिपोर्ट के मुता‍बिक, कंगना रनौत को 6 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे समिति के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया है। इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कंगना के ख‍िलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

क्‍या लिखा था कंगना ने पोस्‍ट में
कंगना रनौत ने इंस्‍टाग्राम पर अपने इस विवादास्‍पद पोस्‍ट में लिखा था, ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज भले सरकार की बांहें मरोड़ने की कोशि‍श कर रहे हैं। लेकिन उस एक महिला को मत भूलिएगा। एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इन को अपनी जूती के नीचे मसल दिया था। चाहे उन्‍होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उन्‍होंनेअपनी जान की कीमत पर उनकों मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मौत के दशकों बाद आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसे ही गुरु चाहिए।’

मुंबई में भी FIR दर्ज
इस मामले में कंगना के ख‍िलाफ श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा समिति के सदस्‍य अमरजीत सिंह संधू ने भी FIR दर्ज करवाई। मुंबई के खार पुलिस स्‍टेशन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, नफरत फैलाने, समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने की धाराओं में कंगना के ख‍िलाफ मामला दर्ज हुआ। समिति ने अपनी श‍िकायत में कहा कि कंगना रनौत ने जानबूझकर किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया। यह सिख समुदाय के खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ है।

गांधी जी और आजादी को लेकर विवादित बयान
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के बयान में भी कहा गया है कि कंगना ने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर पोस्ट किया और आपराधिक मंशा से उसे शेयर किया। कंगना रनौत पर बीते दिनों ‘देश को मिली आजादी’ और ‘राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी’ के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने का आरोप लग चुका है। कंगना ने दावा किया था कि सुभाषचंद्र बोस और भगत सिंह को महात्‍मा गांधी से सपोर्ट नहीं मिला था। कंगना ने महात्‍मा गांधी की अहिंसा की सीख का मजाक बनाते हुए कहा कि एक गाल पर थप्‍पड़ के बाद जब दूसरा गाल आगे किया जाता है तो ‘भीख’ मिलती है आजादी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *