सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही यशराज फिल्म्स की पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज में लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी दिखेंगी। मानुषी इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए वह द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे, जहां होस्ट कपिल शर्मा ने उनके को-स्टार्स को लेकर अक्षय कुमार का जमकर मजाक उड़ाया।
कपिल ने उड़ाया अक्षय का मजाक
इस शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो क्लिप सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में कपिल अक्षय कुमार की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपिल कहते हैं, ‘हम जब स्कूल में पढ़ते थे तक अक्षय पाजी माधुरी के साथ रोमांस किया करते थे। हम जब कॉलेज में आए तब वह बिपाशा और कटरीना के साथ फिल्मों में नजर आते थे। अब वह कियारा, कृति और मानुषी के साथ रोमांस कर रहे हैं। हम तो केवल इन अभिनेत्रियों का इंरव्यू लेने के लिए पैदा हुए हैं।’
फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
इस वीडियो क्लिप पर फैंस के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘अक्षय पाजी का चार्म ही ऐसा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पुरानी अभिनेत्रियों को युवाओं के साथ अभिनय करने के लिए किसी ने नहीं रोका है।’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘वह आगे भी युवा अभिनेत्रियों के साथ नजर आते रहेंगे। वह अक्षय कुमार हैं एक साल में चार फिल्में करते हैं।’
बता दें कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी पृथ्वीराज महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी है। फिल्म में अक्षय के अलावा मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। इससे पहले अक्षय कृति सेनन के साथ बच्चन पांडे और सारा अली खान के साथ अतरंगी रे में नजर आ चुके हैं।