भारत पाकिस्तान मुकाबले के एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि हम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान कोहली एक सवाल पर गुस्सा भी हो गए।
इस विश्व कप के बाद T20I कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बारे में पहले ही अपनी बात रख दी है, अगर आपको बार-बार इसमें घुसना है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। हमारा ध्यान इस टूर्नामेंट पर है। हम एक टीम के रूप में अच्छा खेलना चाहते हैं। आपको अगर कुछ खोदना है तो यहां कुछ मौजूद नहीं है।’
मैच में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरेंगे
उन्होंने आगे कहा कि, मैच में हम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरेंगे। पाकिस्तान की टीम भी काफी मजबूत है। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोई भी मैच अपने दम पर पलट सकते हैं। हम सिर्फ अपने प्लान पर फोकस कर रहे हैं।
हार्दिक पंड्या की स्थिति बेहतर हो रही
विराट ने हार्दिक को लेकर कहा, ‘हार्दिक पंड्या की मौजूदा स्थिति दिन प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है और वह विश्व कप के मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं। हमारे पास काफी विकल्प है। पंड्या को पूरी तरह से तैयार होने तक वो बल्लेबाजी के साथ एक या दो ओवर कर सकते हैं।’