दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद दिग्गजों ने कप्तान पंत के फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं। सुनील गावस्कर से लेकर आशीष नेहरा, पार्थिव पटेल और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ भी ऋषभ पंत के फैसलों को देख हैरान नजर आए। पंत के गलत फैसलों की वजह से ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अब दिग्गजों ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। पंत ने दूसरे टी20 मैच के दौरान कई गलतियां कीं, जिनकी वजह से दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ और भारत को मैच में हार मिली। यहां हम ऐसी ही पांच गलतियों के बारे में बता रहे हैं। भारत की बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन पंत और पांड्या के जल्दी आउट होने के बाद टीम मुश्किल में आ गई। इसके बाद दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए आना था, लेकिन पंत ने अक्षर को भेज दिया। यह फैसला हर किसी की समझ से परे था। अक्षर 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कार्तिक को बाद में बल्लेबाजी मिली और उन्होंने 21 गेंद पर 30 रन बनाए। अगर कार्तिक को ज्यादा गेंद खेलने को मिलती तो वो और बड़ी पारी खेल सकते थे और भारत का स्कोर 150 के पार जा सकता था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने पंत के इस फैसले पर आश्चर्य प्रकट किया। गावस्कर ने कहा कि कई बार किसी खिलाड़ी पर फिनिशर का टैग लगा दिया जाता है और उसे 15 ओवर के बाद ही बल्लेबाजी दी जाती है, जबकि कार्तिक जैसे खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर 12वें या 13वें ओवर में आकर भी मैच जिताऊ पारियां खेल सकते हैं। वहीं, ग्रीम स्मिथ ने कहा कि अक्षर की तुलना में दिनेश कार्तिक का अनुभव बहुत ज्यादा है और दबाव वाले हालातों में उन्हें भेजा जाना चाहिए था। भारत की गेंदबाजी के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआती तीन ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट निकाले। इस दौरान अफ्रीकी टीम मुश्किल में थी। आवेश खान ने भी अपना पहला ओवर शानदार किया था, लेकिन चौथे ओवर में उनकी जगह हार्दिक को गेंदबाजी दे दी गई और अफ्रीकी बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव हट गया। अशीष नेहरा ने कहा कि आवेश को गेंदबाजी से नहीं हटाया जाना चाहिए था। उनकी गेंद स्विंग हो रही थी और ऐसे हालातों में कोई भी गेंदबाज कम से कम दो ओवर करना चाहेगा। पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के बाद दो दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर थे और पंत ने चहल, हार्दिक और हर्षल पटेल से गेंदबाजी कराई। वो जब तक अक्षर पटेल को लेकर आए, तब तक दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके थे। इसी वजह से अक्षर कोई कमाल नहीं कर पाए। आशीष नेहरा ने कहा कि उन्होंने अक्षर पटेल का इतना समर्थन किया है तो उन पर भरोसा दिखाना चाहिए था और पावरप्ले के तुरंत बाद गेंदबाजी देनी थी, लेकिन पंत ने ऐसा नहीं किया और अफ्रीकी बल्लेबाज आसानी से वापसी कर पाए। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी अक्षर पटेल के इस्तेमाल को लेकर पंत पर सवाल खड़े किए। पार्थिव ने कहा कि इस मैच में क्लासेन चहल की स्पिन को आसानी से खेल रहे थे, जबकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें कभी परेशानी नहीं होती है। ऐसे में अक्षर पटेल को उनके सामने लगाया जा सकता था, जो तेजी से गेंद को स्पिन कराते हैं, लेकिन पंत ने ऐसा नहीं किया और क्लासेन अकेले भारत को मैच से दूर ले गए।
दिनेश कार्तिक नियमित रूप से विकेटकीपिंग करते हैं, लेकिन इस मैच में पंत खुद विकेटकीपिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने कार्तिक को स्लिप में तैनात किया। स्लिप का फील्डर और विकेटकीपर दोनों काफी करीब खड़े होते हैं, लेकिन दोनों जगह फील्डिंग करने का तरीका पूरी तरह से अलग होता है। कार्तिक को स्लिप में लगाने का नतीजा यह हुआ की मिलर की पारी की शुरुआत में ही बाहरी किनारा लगा, लेकिन कार्तिक मुश्किल कैच पकड़ने की स्थिति में नहीं थे।
इस दौरान कमेंटेटर ने कहा कि आमतौर पर जब बल्लेबाज कट शॉट खेलने की स्थिति में जाता है तो स्लिप फील्डर अपने शरीर का भार पीछे की तरफ ले जाते हैं, लेकिन कार्तिक स्लिप में नियमित रूप से फील्डिंग नहीं करते हैं। इस वजह से उन्होंने ऐसा नहीं किया और कैच पकड़ने की स्थिति में बिल्कुल नहीं थे।