रक्षाबंधन का पवित्र पर्व जल्द ही आने वाला है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उससे हमेशा अपनी रक्षा करने का का वचन लेती है। इस बार रक्षाबंधन की तिथि और राखी बांधने के शुभ समय को लेकर थोड़ा भ्रम है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व कहीं 11 अगस्त को तो कहीं पर 12 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोग भ्रम की स्थिति में हैं। ऐसे में आज आपका भ्रम दूर करके रक्षाबंधन मनाने की सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में बताते हैं। ज्योतिषविद डॉ. रामकृष्ण तिवारी के अनुसार शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भद्रा योग बनता ही है। लेकिन यह योग हमेशा दोषपूर्ण साबित हो ये यह आवश्यक नहीं होता है। इस बार रक्षाबंधन पर बन रहा भद्रा योग दोषपूर्ण नहीं रहेगा। 11 अगस्त को पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है। डॉ. रामकृष्ण तिवारी के अनुसार “दिन भद्रा यदा शत्रों रात्रि भद्रा यदा दिवा न त्याज्य शुभकार्येशु” अर्थात रात में लगी भद्रा दिन में हो व दिन में लगी भद्रा रात्रि में हो तो शुभ कार्य नहीं त्यागना चाहिए। यह योग भी 11 अगस्त को बन रहा है। डॉ. रामकृष्ण तिवारी के अनुसार यदि भद्रा गुरुवार को पड़ती है तो यह पुण्यवती कहलाती है। यह भद्रा शुभ मानी जाती है। इस हिसाब से 11 अगस्त को बिना किसी डर के रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है।
शुभ प्रात: 06:00 – 07:39
चर दिन 10:53-12:31
लाभ दिन 12:31-02:08
अमृत दिन 02:08-03:46
शुभ सायं 05:23-07:01
अमृत रात्रि 07:00- 08:23
चर रात्रि 08:23-09:46
वृश्चिक लग्न दिन 01:33-03:23