दक्षिण कश्मीर में मंगलवार दोपहर अज्ञात बंदूकधारियों ने एक और बीजेपी नेता जावेद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले एक सप्ताह में दक्षिण कश्मीर में किसी भाजपा नेता की यह दूसरी हत्या है। जावेद को आतंकियों ने होमशालीबाग में उनके घर के बाहर गोली मारी। घटना के बाद बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
डार कुलगाम जिले के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और जिले के रेडवानी गांव के सरपंच के रूप में भी कार्यरत थे। उनकी पत्नी भी इसी गांव की पंचायत की सदस्य थीं। घटना स्थल पर मौजूद नहीं होने को लेकर डार के पीएसओ को निलंबित कर दिया गया। टीआरएफ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
भाजपा ने दावा किया कि साल 2020 में उसके 19 नेता मारे गए और अब तक पूरे कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी हमलों में 21 की जान चुकी है। बता दें कि राज्य के अधिकांश भाजपा नेताओं को सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है और वे सुरक्षित स्थानों पर रहते हैं।