‘कसौटी जिंदगी की’ के मशहूर टेलीविजन स्क्रिप्ट राइटर महेश पांडे को मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्माता जतिन सेठी से 2.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने शुक्रवार को गिरफ्तारी का खुलासा किया। बता दें कि जतिन सेठी ने शिकायत करते हुए दावा किया था कि पांडे ने उनके व्यापारिक समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया है। पांडे ने भुगतान में देरी की और लंबित लेनदेन के बारे में सेठी को गुमराह करने के लिए एक फर्जी ईमेल आईडी भी बनाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांडे को अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
‘कसौटी जिंदगी की’ के स्क्रिप्ट राइटर महेश पांडे पर धोखाधड़ी का आरोप, भेजे गए न्यायिक हिरासत में
19