
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर हुई। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने अभी बैठक की है। अगले एक-दो दिनों में विपक्षी पार्टियों के साथ होने वाली बैठक की तारीख तय की जाएगी। ललन सिंह ने कहा कि JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आज हमारी बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उसपर विस्तार से चर्चा हुई। विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की एक बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तिथि अगले 2-3 दिन में तय हो जाएगी।
केजरीवाल से भी मिले थे नीतीश
इससे पहले नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आप सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री निवास पर हुई मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार के रवैये समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई थी। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ खड़े होने के लिए दोनों नेताओं का धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष को एकजुट होकर केंद्र सरकार के इस तानाशाही अध्यादेश को संसद में हराना होगा। राज्यसभा में यह बिल पारित नहीं हुआ तो यह 2024 का सेमीफाइनल होगा और पूरे देश में संदेश जाएगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार जा रही है। वहीं, नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम करने से रोकने पर आश्चर्य जताया और पूरे देश में भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही थी।
виагра купить в москве виагра купить в москве .