रात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, इस बार सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। एक सीट पर सपा उम्मीदवार विजयी हुए तो बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं। राज्य की हर सीट अपने आप में खास रही है, ऐसी ही एक सीट थी सूरत जिले की मांडवी। 2017 में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया था। ये सीट गुजरात की उन सीटों में शुमार है जहां आदिवासी वोटर ही किसी भी उम्मीदवार की किस्मत का फैसला करते हैं। यहां अबकी बार कांग्रेस ने मौजूदा विधायक आनंद भाई चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। हालांकि, चौधरी को भाजपा के कुंवरजीभाई हलपती के हाथों 48,297 वोटों से करारी हार झेलनी पड़ी। सोमवार को गुजरात सरकार के गठन में कुंवरजीभाई हलपती को मंत्री बनाया गया। भूपेन्द्र सरकार में उन्हें जनजाति विकास, श्रम एवं रोजगार, ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में कांग्रेस ने आनंद भाई चौधरी को टिकट दिया था। उन्होंने भाजपा के प्रवीणभाई चौधरी को 50 हजार वोटों से बड़ी शिकस्त दी थी। इस चुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें से तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। 2017 से पहले 2012 चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। उस चुनाव में कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे परभू भाई वसावा ने भाजपा की हेमलता वसावा को शिकस्त दी थी। इस सीट पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायक आनंदभाई चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं, भाजपा ने इस सीट पर कुंवरजीभाई नरशीभाई हलपती को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस सीट पर एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ। नतीजे आठ दिसंबर को आए।
2017 में सूरत जिले की 14 सीटों पर जीती थी भाजपा
मांडवी (एसटी) सीट, सूरत जिले के अंतर्गत आने वाली 16 सीटों में से एक है। 2017 में जिले की 16 में से 14 सीटों पर भाजपा को बम्पर जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस मात्र दो सीट पर ही जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
2017 में सूरत जिले की 14 सीटों पर जीती थी भाजपा
मांडवी (एसटी) सीट, सूरत जिले के अंतर्गत आने वाली 16 सीटों में से एक है। 2017 में जिले की 16 में से 14 सीटों पर भाजपा को बम्पर जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस मात्र दो सीट पर ही जीत दर्ज करने में सफल रही थी।