कांग्रेस ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग पर रोक की गुहार लगाई है। कांग्रेस का कहना है कि फिल्म में गलत दावे किए गए हैं और इसके चलते समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार से इस फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं देने का अनुरोध किया है। फिल्म मेकर्स के अनुसार सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’, दक्षिणी राज्य में कथित रूप से लापता हुईं 32 हजार महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है। कथित तौर पर इन लापता महिलाओं को कट्टरपंथी बनाकर भारत और दुनिया के तमाम आतंकी मिशनों में तैनात किया गया। वहीं, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने फिल्म निर्माताओं के इन सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस आगामी फिल्म का इरादा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की छवि खराब करना है। वी डी सतीशन ने कहा, ‘ऐसी फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, जो झूठा दावा करती है कि केरल में 32,000 महिलाओं ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाया और फिर आईएसआईएस की सदस्य बन गईं।’ सतीशन ने एक बयान में कहा कि ‘फिल्म का ट्रेलर ही बताता है कि फिल्म क्या कहना चाह रही है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा नहीं है, बल्कि अल्पसंख्यक समूहों पर आक्षेप लगाकर समाज में विभाजन पैदा करने के संघ के एजेंडे को लागू करने के प्रयास का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि सांप्रदायिकता का जहर उगलकर केरल को विभाजित किया जा सकता है। इसके खिलाफ राज्य एकजुट होकर खड़ा होगा। आपको बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ स्टोरी पांच मई 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है और एक्ट्रेस अदा शर्मा इसमें लीड किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।