#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘कांग्रेस पर ₹115 करोड़ कर बकाया’, सूत्रों का आयकर विभाग के हवाले से दावा- कोई खाता सीज नहीं हुआ

3568

आयकर विभाग कांग्रेस के मामले में कर वसूली के लिए कार्रवाई की सामान्य प्रक्रिया का पालन करेगा। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) इस मामले की सुनवाई 21 फरवरी को करेगा। आयकर विभाग का कांग्रेस पर वर्तमान बकाया 115 करोड़ रुपये है। कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करने के मुद्दे पर आयकर विभाग के एक सूत्र ने एएनआई को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के किसी भी बैंक खाते का परिचालन बंद नहीं किया गया है या उन्हें जब्त नहीं किया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि कांग्रेस ने केवल 78 लाख रुपये का कर भुगतान किया, इसलिए सीआईटी (अपील) ने उनकी याचिका खारिज कर दी। फिर से कांग्रेस पार्टी मई 2023 में ITAT में दूसरी अपील के लिए गया। सूत्रों के अनुसार हालांकि, कांग्रेस ने आईटीएटी में टैक्स डिमांड पर किसी भी रोक के लिए आवेदन नहीं किया। अक्टूबर 2023 में, कांग्रेस पार्टी ने ₹1.72 करोड़ का भुगतान किया। आईटीएटी की ओर से आज कोई आदेश पारित नहीं किया गया है। आयकर विभाग के अनुसार अपनी अपील में कहीं भी कांग्रेस ने कर-देय राशि पर असहमति नहीं जताई है। विभाग की ओर से किसी भी बैंक खाते का संचालन बंद नहीं किया गया है।

राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब

कांग्रेस की ओर से सरकार पर खाते सीज कर राजनीतिक रूप से निष्क्रिय करने का आरोप लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए चुन लेगा उसके बाद कांग्रेस के पास ऐसी  कहानियां गढ़ने के लिए बहुत समय होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी की रिकॉर्ड मार्जिन से जीत के बाद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के पास विदेश जाकर लोकतंत्र इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और न्यायपालिका पर बात करने का पूरा मौका होगा। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने उसका मुख्य खाता सीज कर दिया है। हालांकि इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने खातों को डिफ्रीज करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होनी है।