कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने और लोकतंत्र की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के परिसरों पर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। ईडी की छापेमारी पर खरगे ने ट्वीट किया कि पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी को बैठा रखा है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है। एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब देश से भगोड़े करोड़ों रुपये लेकर भागे, तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थी? जब ‘परम मित्र’ की संपत्ति आसमान छूती है तो जाxच क्यों नहीं होती? उन्होंने लिखा, इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी! वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा, हमने आपातकाल का दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। बेबुनियाद और बदले की कार्रवाई के मामले में आज मेरी बेटियों, नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर भाजपा हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी? संघ और भाजप के खिलाफ मेरी लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बिहार के कई शहरों में लालू यादव के परिवार के सदस्यों और राजद के अन्य नेताओं के परिसरों पर तलाशी ली। ईडी लालू परिवार से जुड़े कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। सूत्रों ने कहा कि ईडी ने छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये नकद, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली में एक घर की भी तलाशी ली गई, जहां लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे।
कांग्रेस प्रमुख खरगे बोले- लोकतंत्र की हत्या की कोशिश कर रही है मोदी सरकार
101