#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘कांग्रेस में जवाबदेही से मुक्त रहा है गांधी परिवार’, प्रियंका के यूपी प्रभारी पद से हटने पर भाजपा का तंज

56

भाजपा ने कांग्रेस के भीतर फेरबदल और प्रियंका गांधी को महासचिव बनाए रखने के फैसले पर तंज कसा है। भाजपा ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस संगठन में पोर्टफोलियो नहीं दिया जाना पार्टी में गांधी परिवार के जवाबदेही मुक्त रहने के अनुरूप है और ऐसा होना चाहिए। भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आगे कहा, इसे राहुल गांधी के प्रतिद्वंद्वी खेमे के लिए एक पदोन्नति और हाथ में एक मौका के रूप में देखा जाना चाहिए। बता दें, कांग्रेस ने शनिवार को सांगठनिक फेरबदल किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अविनाश पांडेय को ये जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सचिन पायलट को प्रभारी महासचिव बनाया गया है। उन्हें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनाया गया है। वहीं, रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया।

तारिक अनवर सहित पांच नेता जिम्मेदारी से किए गए मुक्त
कांग्रेस ने तारिक अनवर, भक्त चरण दास, हरीश चौधरी, रजनी पाटिल और मनीष चतरथ को प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया, पार्टी निवर्तमान महासचिव तारिक अनवर, भक्त चरण दास, हरीश चौधरी, रजनी पाटिल और मनीष चतरथ के योगदान की सराहना करती है। बयान में कहा गया है कि सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। कांग्रेस ने राज्यसभा से सांसद डॉक्टर नासिर हुसैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय के प्रमुख का कार्यभार सौंपा है। वहीं, संचार सचिव के तौर पर प्रणव झा को जिम्मेदारी दी गई है।