कल्याण। युसुफ मंसूरी, एच बी टी न्यूज
कल्याण। २२ सितंबर रविवार को कल्याण के विनायक हॉल में कागजी एजुकेशन सोसाइटी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कामयाबी से संपन्न हुआ कार्यक्रम के अध्यक्ष भिवंडी शहर के मशहूर चाटेटेड अकाउंटेंट अताउररहमान अंसारी थे. इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि यह सोसाइटी हर साल परीक्षा में अच्छे नंबरों से सफल होने वाले छात्रों और समाजी काम में अपना योगदान देने वालों को पुरूस्कार देकर उनका सम्मान करती है मोहम्मद ह्ययान, मोहम्मद कामिल की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अलीजा फातिमा और मारिया अकील शेख ने ह्मद और दुआ पेश की। कार्यक्रम के संचालक मुस्ताक सर ने सभी मेहमानों का परिचय किया। और शाल बुके, और मेमेंटो देकर सम्मानित किया। सोसायटी के अध्यक्ष शेख जैनुलाब्दीन ने कार्यक्रम का मकसद पेश किया। शफीक अंसारी ने सोसाइटी की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि सोसायटी का मकसद सिर्फ अपनी बिरादरी के छात्रों को सम्मानित करना नहीं है बल्कि उन्हें अच्छा नागरिक बनाना भी है, साथ ही साथ यह कोशिश भी है कि सोसाइटी की कोई खाजगी इमारत भी बने जिससे बिरादरी को फायदा पहुंचे। रोल मॉडल की हैसियत से कार्यक्रम में आने वाली डॉक्टर नाजिया हसन, और डॉक्टर सदफ मोमिन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मुश्किलों से तो जिंदगी भरी पड़ी है मगर हमको मायूस नहीं होना चाहिए और न ही अपने मकसद को भूलना चाहिए। कार्यक्रम के अतिथि डॉक्टर निसार अंसारी ने अपने भाषण में कहा कि इंसान को जिंदगी में सफल होने के लिए सबसे पहले अपना मकसद बनाना चाहिए और फिर उसे हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। मुख्य अध्यापक जियाउररहमान अंसारी साहब ने अच्छा काम करने के लिए सोसायटी के लोगों को मुबारकबाद दी और कहा मुझे इस कार्यक्रम मैं आकर जितनी खुशी होती है उतनी किसी कार्यक्रम में जाने से नहीं होती और मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं भी आपकी बिरादरी से संबंध रखता हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस कैसर खालिद साहब ने अपने भाषण में कहा कि हमारे बच्चों को अगर आज सबसे ज्यादा जरूरत किसी चीज की है तो वह नैतिक मूल्य है। आज मां बाप के पास समय नहीं है कि वह अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दें सके। मोबाइल और टीवी ने हमारे बच्चों के जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाला है। कार्यक्रम के अध्यक्ष अता उररहमान अंसारी साहब ने अपने भाषण में कहा कि मैं बहुत पहले से ही कागजी सोसाइटी के साथ जुड़ा हूं और यह महसूस कर रहा हूं कि उनका कार्यक्रम हर वर्ष अच्छे से अच्छा होता जा रहा है जिसके मैं सोसाइटी को मुबारकबाद पेश करता हूं। इसके अलावा सोसाइटी की इमारत के लिए उन्हें अपनी तरफ से एक लाख देने का ऐलान भी किया। और कहां कि मैं पूरी इमारत बनने तक आप लोगों के साथ हूं साथ ही उन्होंने कागजी बिरादरी के लोगों से अपील भी की के वह इमारत बनाने में सोसाइटी का भरपूर सहयोग करें। हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक युसुफ मंसूरी को भी कार्यक्रम के अध्यक्ष की ओर से सम्मान किया गया। पुरस्कार समारोह में 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन टेक्निकल कोर्स डिप्लोमा डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों एवं नौकरी से रिटायर होने वाले और समाज में अच्छा काम करने वाले लोगों को भी कागजी सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया सोसायटी के सचिव शेख अब्दुल रहीम उन्हें आभार प्रदान किया। कार्यक्रम को कामयाब बनाने में शेख जैनुलाब्दीन ,अब्दुल रहीम शेख, सफीक अंसारी मुद्दाबिर शेख, अब्दुल रागीब, अकील शेख, एजाज शेख, रियाज़ पतरे वाले, सिराज अहमद, शकील अहमद, और दूसरे सदस्यों ने भरपुर मेहनत की। कार्यक्रम का संचालन मुस्ताक सर ने किया इस कार्यक्रम में पत्रकारिता के लिए मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अवार्ड प्राप्त करने वाले दैनिक इंकलाब मुंबई के उप संपादक कुतुबुद्दीन शाहिद को भी सम्मानित किया गया।
कागजी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का ९वा वार्षिक पुरस्कार समारंभ
901