#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कार्ती की फिल्म ‘मेयाझगन’ के ऑडियो लॉन्च पर पहुंचे सूर्या, दर्शकों से किया एक खास अनुरोध

10

सूर्या साउथ फिल्मों के बड़े स्टार हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। अभिनेता को उनकी बहुमुखी अभिनय क्षमता के लिए काफी सराहनाएं मिलती हैं। उन्होंने पर्दे पर एक्शन के साथ-साथ कलात्मक फिल्में भी की है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म कंगुवा को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। सूर्या के भाई कार्ती भी एक बड़े स्टार हैं। उन्हें भी उनके अभिनय क्षमता के लिए काफी सराहा जाता है। उनकी एक और फिल्म मेयाझगन की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म के ऑडियो लॉन्च में सूर्या भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने दिल की बात की है। ‘मेयाझगन’ में कार्ती के अलावा अरविंद स्वामी भी नजर आने वाले हैं। हाल में ही में कोयंबटूर में ‘मेयाझगन’ का ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम हुआ था, जिसमें अभिनेता सूर्या भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान कंगुवा अभिनेता ने दर्शकों को भी संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान दर्शकों से अनुरोध किया कि वह फिल्मों को कहानियों और किरदारों के लिए देखें। उन्होंने आगे कहा कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कहानी कहने की कला से बड़ी चिंता बन गए हैं।

सूर्या ने दर्शकों से की ये खास अपील
सूर्या ने कार्यक्रम के दौरान अपने फैंस से अनुरोध किया कि वे फिल्मों को उनकी कहानियों और किरदारों के लिए देखें। उन्होंने कहा कि लोग बॉक्स ऑफिस आंकड़ो पर ध्यान देने की बजाए फिल्मों की कहानियों और किरदारों पर ध्यान दें, क्योंकि बॉक्स ऑफिस चिंता का विषय नहीं है। इसमें आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा,”फिल्में देखें और कहानियों और किरदारों के साथ उनका आनंद लें, बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के बारे में बहुत अधिक चिंता करने और दूसरों से लड़ने से बचें।” उन्होंने आगे दर्शकों से कहा कि फिल्मों के कलेक्शन को लेकर उन्हें बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए। अपनी फिल्म ‘मेयाझगन’ को लेकर कार्ती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इसे देखने के बाद उनके भाई सूर्या काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने अभिनेता को गले से लगा लिया था। कार्ती ने आगे बताया था कि इससे पहले फिल्म ‘परुथिवीरन’ के दौरान ऐसा हुआ था। कार्थी ने कहा, “इस फिल्म को देखने के बाद, जब मैं खाना खा रहा था, तो वह मेरे पास आए और मुझे गले लगा लिया। मुझे लगता है कि परुथिवीरन में अपनी पहली फिल्म के बाद से मुझे उनसे इस तरह की प्रतिक्रिया कभी नहीं मिली थी। यह बहुत खास है।” प्रेम कुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी, जहां बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिडंत ‘देवरा’ से होगी।