झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘मैं हार नहीं मानूंगा और समझौता नहीं करूंगा।’ हेमंत सोरेन के इस पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है। उन्होंने हेमंत सोरेन को बिगड़ा हुआ बेटा बताया और लिखा कि आदिवासी होने के नाते उन्हें जनता का पैसा लूटने का अधिकार नहीं मिल जाता। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किरेन रिजिजू ने लिखा कि ‘मैं भी एक आदिवासी हूं और कहीं ज्यादा पिछड़े आदिवासी इलाके से आता हूं। मुझे आपके बयान पर हंसी आती है। अगर शिबु सोरेन जी ये बात करते तो मैं इसे मान लेता, लेकिन ये बातें आप पर नहीं जंचती। खैर, आदिवासी होने से जनता का पैसा लूटने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।’ इससे पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘यह एक अंतराल है, जीवन एक संघर्ष है। मैं हर पल लड़ूंगा और लड़ता रहूंगा, लेकिन चाहे हार मिले या जीत मैं समझौता नहीं करूंगा। मैं हार स्वीकार नहीं करूंगा।’
ईडी ने हेमंत सोरेन को बुधवार रात किया था गिरफ्तार
जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हेमंत सोरेन के आधिकारिक आवास पहुंची थी। ईडी ने कई घंटे हेमंत सोरेन से पूछताछ की। कई घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार रात को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले बुधवार रात में हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है और चंपई सोरेन ने बुधवार रात को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था। हालांकि अभी तक राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया है। सोरेन की गिरफ्तारी से नाराज आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को झारखंड बंद का एलान किया है।
ईडी ने हेमंत सोरेन को बुधवार रात किया था गिरफ्तार
जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हेमंत सोरेन के आधिकारिक आवास पहुंची थी। ईडी ने कई घंटे हेमंत सोरेन से पूछताछ की। कई घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार रात को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले बुधवार रात में हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है और चंपई सोरेन ने बुधवार रात को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था। हालांकि अभी तक राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया है। सोरेन की गिरफ्तारी से नाराज आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को झारखंड बंद का एलान किया है।