सलमान खान कई साल से फिल्म इंडस्ट्री में विराजमान हैं और पब्लिक को एंटरटेन कर रहे हैं। अभिनेता भले ही 55 के पार हो चुके हैं, लेकिन उनका स्वैग अभी भी बरकरार है। वह अपनी हर फिल्म में ऐसा कमाल कर देते हैं कि फैंस भी देखते रह जाते हैं। बीते दिनों अभिनेता को शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो रोल करते हुए देखा गया था। इसके बाद वह फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए, हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। अब इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेता ने फिल्मों में कास्टिंग को लेकर नोटिस जारी किया है। सलमान खान ने इस बात को साफ कर दिया है कि न तो वह और न ही उनकी प्रोडेक्शन कंपनी फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। जिसमें लिखा है, ‘न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म फिलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। हमने किसी भी फ्यूचर फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है। प्लीज अगर कास्टिंग से संबंधित कोई मेल या मैसेज आपको मिले तो किसी भी मेल और मैसेज पर विश्वास मत करिए।’
लिया जाएगा एक्शन
पोस्ट में आगे लिखा है, ‘अगर कोई भी सलमान खान और सलमान खान फिल्म का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।’ बता दें कि इससे पहले 2020 में भी ऐसी अफवाहें आई थीं कि सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और उन्होंने कास्टिंग एजेंट रखा है। उस वक्त भी सलमान खान ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था। सलमान ने कहा था कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास मत करिए।
लिया जाएगा एक्शन
पोस्ट में आगे लिखा है, ‘अगर कोई भी सलमान खान और सलमान खान फिल्म का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।’ बता दें कि इससे पहले 2020 में भी ऐसी अफवाहें आई थीं कि सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और उन्होंने कास्टिंग एजेंट रखा है। उस वक्त भी सलमान खान ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था। सलमान ने कहा था कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास मत करिए।