भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। कुलदीप यादव ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है। पिछले कुछ सालों से उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी जूझना पड़ा है। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में धमाकेदार वापसी की है। कुलदीप ने अपने तीसरे ओवर में और श्रीलंका की पारी के 17 वें ओवर में दो विकेट झटके।
कुलदीप ने पहले नुका राजपक्षे को 24 रन पर आउट किया। उनकी गेंद पर मिड-ऑन पर शिखर धवन ने शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद कुलदीप यादव ने लय में दिखस रहे मिनोद भानुका को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया। उनकी गेंद पर पहली स्लिप पर पृथ्वी शॉ ने भानुका का कैच पकड़ा। इसके बाद मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई और स्कोर 3 विकेट पर 89 रन हो गया है। कुलदीप यादव की ट्विवटर पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया में उनकी वापसी को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। भारत ने इस मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को मौका दिया है। कुलचा के नाम से मशहूर ये जोड़ी दो साल बाद टीम इंडिया के लिए साथ खेल रही है। इन दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में आखिर बार एक साथ खेला था। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इन दोनों की जोड़ी वनडे मैच में साथ उतरी थी। युजवेंद्र चहल ने आज भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अविष्का फर्नांडो को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। ने अविष्का फर्नांडो 32 रन बनाकर आउट हुए। अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका के बीच पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 43 ओवर में 201 रन बनाकर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया में की धांसू वापसी, फैंस ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
617