#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कृति ने सुनाई राम की कथा में जानकी की जयगाथा, प्रभास ने ओम राउत का जताया आभार

94
भगवा परचमों के बीच यहां मुंबई में मंगलवार को हुए फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म में सीता का किरदार निभा रहीं कृति सैनन बहुत भावुक नजर आईं। अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई दोहरी पहराव वाली साड़ी पहने कृति ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा है लेकिन जानकी की जिस बात ने उनको सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह था राघव के प्रति उनका ये दृढ़ विश्वास कि वह उन्हें लेने जरूर आएंगे। इस मौके पर फिल्म में राम बने प्रभास ने अपनी बात सिर्फ दो वाक्यों में पूरी की और इस चरित्र को निभाने का मौका देने के लिए फिल्म के निर्देशक ओम राउत का आभार जताया।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च पर इसमें रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान को छोड़कर फिल्म के तकरीबन सारे कलाकार और तकनीशियन मौजूद रहे। सबने फिल्म निर्माण को लेकर अपने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान कृति सैनन ने कहा कि जानकी का यह विश्वास कि उन्हें लेने राघव जरूर आएंगे, कहानी का सबसे भाव विह्वल कर देने वाला दृश्य रहा है। कृति कहती हैं, ‘मैंने पूरी ईमानदारी से इस चरित्र को अपना सब कुछ दिया है। बाकी वह भगवान है। हम इंसान हैं। अगर कुछ भूल चूक हो गई हो तो कृपया माफ कर दीजिएगा।’ प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान आदि अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज होने जा रही है। पहले ये फिल्म पिछले साल 11 अगस्त को रिलीज होनी प्रस्तावित थी लेकिन आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज और फिल्म के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बाद इसकी रिलीज आगे खिसका दी गई थी। फिल्म का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर 13 जून को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होना है।
Adipurush Trailer Launch Kriti Sanon Om Raut Prabhas Saif Ali Khan Devdatta Nage

इस दौरान फिल्म में भगवान श्री राम का चरित्र निभा रहे प्रभास ने अपना क्रम आने पर पूरी बात सिर्फ दो वाक्यों में कही। प्रभास ने कहा, ‘ओम आपका धन्यवाद कि आपने मुझे यह मौका दिया। हमने ये फिल्म बहुत ही प्रेम और सम्मान के साथ बनाई है। उम्मीद है दर्शकों को ये फिल्म पसंद आएगी। धन्यवाद, लव यू!’ इस संक्षिप्त उद्बोधन के समाप्त होते ही कृति सैनन ने प्रभास के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म में अपने चरित्र राम की तरह ही प्रभास निजी जीवन में भी बहुत ही सहज और सरल व्यक्ति हैं। और, यह सहजता ही उनकी थाती है। सीता का चरित्र निभाने और इस चरित्र के लिए अपना चुनाव किए जाने को लेकर कृति काफी कृतज्ञ नजर आईं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत के प्रति इसके लिए अपना आभार प्रकट करते हुए कृति ने कहा, ‘मुझमें ये विश्वास रखने के लिए धन्यवाद। कोई भी कलाकार अपने जीवन काल में ऐसे मौके बिरले ही पाता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मैंने इस चरित्र को निभाने में पूरी ईमानदारी, विश्वास और सम्मान बरता है। मुझे इस चरित्र में पहले से ही विश्वास रहा और फिल्म की शूटिंग के दौरान जैसे जैसे मैं इस चरित्र को समझती गई, ये विश्वास लगातार और बढ़ता ही गया। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने इस मौके पर फिल्म के कलाकारों के साथ साथ अपनी पूरी तकनीशियन टीम का आभार जताया। फिल्म के निर्माताओं में से एक भूषण कुमार ने इस मौके पर अपने पिता गुलशन कुमार को याद करते हुए कहा, ‘धार्मिक फिल्मों और भजनों में उनकी खासी रुचि थी और जब कोरोना संक्रमण काल के दौरान ओम मेरे पास ये प्रस्ताव लेकर आए तो मुझे लगा कि ये मेरे दिवंगत पिता का ही कोई संकेत है। मैंने इस फिल्म के लिए हां करने में एक पल का भी समय नहीं लिया।’ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में संगीत अजय अतुल का है और इसका पार्श्वसंगीत संचित और अंकित बलहारा ने तैयार किया। हिंदी के साथ ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में 16 जून को आईमैक्स और थ्रीडी फॉर्मेट में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *